Mann Ki Baat 100th Episode: कौन हैं सुनील जागलान? पीएम मोदी के 'मन की बात' में बतौर गेस्ट होंगे शामिल
Mann Ki Baat 100th Episode: हरियाणा के जींद जिले के सुनील जागलान 30 अप्रैल को पीएम मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 100वां एपिसोड में बतौर अतिथि शामिल होंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Mann Ki Baat 100th Episode: 30 अप्रैल को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. इस खास मौके पर कई सम्मानित लोगों अतिथि होंगे. जी हां, इसमें ऐसे लोगों को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिनका जिक्र पीएम मोदी 'मन की बात' में कर चुके हैं. हरियाणा के जींद जिले के सुनील जागलान भी उनमें से एक अतिथि होंगे. सुनील जागलान हरियाणा जिले के छोटे से गांव बीबीपुर से सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू कर सुर्खियों में आए थे.
'सेल्फी विद डॉटर अभियान' 80 से ज्यादा देशों तक पहुंचा
दरअसल, प्रसार भारती मंगलवार से कार्यक्रमों की शृंखला शुरू कर रहा है. इसमें ऐसे लोगों को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिनका जिक्र पीएम मोदी 'मन की बात' में कर चुके हैं. जागलान का 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान विश्व के 80 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार बार 'मन की बात' में इसका जिक्र कर चुके हैं.
इस बारे में जागलान कहते हैं कि उन्होंने नौ जून 2015 को 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान शुरू किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले 28 जून 2015 को 'मन की बात' कार्यक्रम में इसका जिक्र किया. इसके बाद पीएम ने 13 नवंबर, 2015 को इंग्लैंड के वेंबले सिटी में प्रवासी भारतीयों से रूबरू होते हुए हरियाणा और 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान का जिक्र कर इससे जुड़ने का आह्वान किया.
'मन की बात' कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा कि सुनील जागलान के मुताबिक 27 नवंबर, 2015 को सिलिकॉन वैली अमेरिका में दिए गए भाषण में भी पीएम मोदी ने उनके इस अभियान का जिक्र किया. जागलान ने बताया कि अब 'मन की बात' के सौवें एपिसोड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को दिल्ली पहुंचने के बाद 26 अप्रैल को 'मन की बात' कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 27 अप्रैल को इस कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित अतिथियों को राष्ट्रपति भवन, कर्तव्य पथ और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा. 29 अप्रैल को दिल्ली से चंडीगढ़ राजभवन पहुंचेंगे. 30 अप्रैल को वहां में 'मन की बात' कार्यक्रम के सौवें एपिसोड की स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
(रिपोर्ट - पीबीएनएस)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST