Mann Ki Baat: 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड, सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का
30 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड को बेहद खास बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. इस मौके पर सरकार ₹100 का स्मारक सिक्का भी जारी करेगी.
Image Source- IANS
Image Source- IANS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं. 30 अप्रैल को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. इस एपिसोड को खास बनाने के लिए सरकार काफी तैयारियां कर रही है. पीएम के इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को एक लाख से अधिक बूथ पर प्रसारित करने की योजना है. वहीं सरकार अब 100वें एपिसोड के प्रसारण को यादगार बनाने के लिए ₹100 का स्मारक सिक्का भी जारी करेगी.
कैसा होगा सिक्का
100 रुपए का ये सिक्का वृत्ताकार होने के साथ 44 मिलीमीटर का होगा और चार धातुओं रजत, तांबा, निकिल और जस्ता से बना होगा. सिक्के के आगे वाले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह स्तंभ शीर्ष होगा, जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में 'भारत' शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में 'India' लिखा होगा. सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे ₹100 लिखा होगा.
वहीं सिक्के के पिछले हिस्से पर 'मन की बात' की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिन्ह होगा. इसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन का चित्र दिखाया जाएगा. माइक्रोफोन के चित्र पर 2023 लिखा होगा और इस चित्र के ऊपर देवनागरी लिपि में 'मन की बात 100' और अंग्रेजी में 'Mann Ki Baat 100' लिखा होगा.
100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काफी तैयारियां कर रही है. 100वें एपिसोड का प्रसारण एक लाख से ज्यादा बूथ पर सुनाने की योजना बीजेपी की तरफ से बनाई गई है. अब तक इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश भर के जिन लोगों का ज़िक्र किया है, उन्हें भी 30 अप्रैल को जोड़ने की योजना है. हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 लोग मन की बात सुनेंगे. पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित वो लोग जिनका जिक्र पीएम ने मन की बात में किया है, उन सभी को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी 100वें एपिसोड के प्रसारण को दुनिया के दूसरे देशों में पहुंचाने की योजना तैयार कर रही है.
09:33 AM IST