महाराष्ट्र में 12वीं पास को हर महीने मिलेंगे छह हजार रुपए, ग्रेजुएट को 10 हजार रुपए, शुरू हुई 'लाडला भाई योजना'
Maharashtra Ladla Yojana: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना की शुरुआत की है. इसके तहत डिप्लोमा होल्डर्स को 8 हजार रुपए, ग्रेजुएट को 10 हजार रुपए महीना दिया जाएगा.
Maharashtra Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहल सीएम एकनाथ शिंदे ने 'लाडला भाई योजना' की शुरुआत की है. इसके तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी. साथ ही डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने हाल ही में पेश किए अंतरिम बजट में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की घोषणा की थी. इसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
Maharashtra Ladla Bhai Yojana: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- 'ढूंढ लिया है बेरोजगारी का समाधान'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के यावाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे दे रही है. ये इतिहास में पहली बार है जब कोई सरकार इस तरह की कोई योजना पेश कर रही है. इस योजना के जरिए हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढा है. इस योजना से न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप मिलेगी बल्कि सरकार युवाओं को वजीफा भी दे रही है.
Maharashtra Ladla Bhai Yojana: विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है ये फैसला
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के माध्यम से युवा अन्य कारखानों में अनुभव और कुशलता हासिल करेंगे. अब महाराष्ट्र सरकार उन्हें बेरोजगारी से उबरने के लिए भत्ता देगी. बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके पीछे युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बढ़ती नाराजगी को मुख्य वजह बताया गया था.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन भी लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठाता रहा है. ऐसे में शिंदे सरकार की इस घोषणा को विपक्ष के इस हथियार की काट के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए में भाजपा, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजीत) गुट को 17 सीटें मिली थी. वहीं, इंडी गठबंधन ने 30 सीटें जीती थी.
02:35 PM IST