LPG Cylinder Booking: अब बिना इंटरनेट के होगी एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट, BPCL ने शुरू की खास सर्विस
LPG Cylinder Booking: अपने ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स के लिए BPCL ने वॉयस बेस्ड डिजिटल पेमेंट सर्विस शुरु की है, जहां वे बिना इंटरनेट के LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट कर सकेंगे.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
LPG Cylinder Booking: अपने उन कस्टमर्स के लिए जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, बीपीसीएल ने रसोई गैस (LPG) की बुकिंग के लिए वॉयस बेस्ड डिजिटल पेमेंट सर्विस शुरू की है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बताया कि उसने वॉयस बेस्ड डिजिटल पेमेंट सर्विस को पेश करने के लिए अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (UltraCash Technologies Pvt Ltd) के साथ भागीदारी की है. इस सुविधा के जरिए भारतगैस के कस्टमर्स, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं, अपने LPG सिलेंडर की बुकिंग करने और 'UPI 123PAY' के माध्यम से पेमेंट करने की अनुमति देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4 करोड़ कस्टमर्स को होगा फायदा
कंपनी ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत से भारत के ग्रामीण इलाकों के भारतगैस के करीब 4 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को फायदा होगा.
RBI ने पिछले हफ्ते ही UPI 123PAY सर्विस को लॉन्च किया है. जिसके बाद से इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाली BPCL पहली कंपनी है. UltraCash, UltraCash Technologies द्वारा विकसित और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा अधिकृत एक मोबाइल भुगतान एप्लिकेशन है.
इस नंबर पर कॉल कर लें सर्विस
इस सर्विस में भारतगैस के कस्टमर बिना इंटरनेट के भी अपने फोन से 080-4516-3554 पर कॉल करके सुरक्षित तरीके से आसान स्टेप्स के जरिए भारतगैस सिलेंडर बुक करके पेमेंट कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट पर बढ़ेगा भरोसा
कंपनी ने बताया कि हमारी इस सुविधा से ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट विश्वास बढ़ेगा, जो अब उसी स्वतंत्रता और पारदर्शिता का आनंद लेंगे, जो अब तक केवल स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध थी.
"लॉन्च से पहले के महीने के दौरान, 13,000 से अधिक भारतगैस ग्राहकों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया, जो दर्शाता है कि अगले बारह महीनों में 100 करोड़ रुपये के लेनदेन की उम्मीद की जा सकती है."
10:36 AM IST