लोकसभा चुनावों में पर भीषण गर्मी का साया! चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रो पर मतदाताओं के लिए किए ये खास इंतजाम
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के दौरान मौसम विभाग (IMD) ने भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. इससे बचने के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी किए हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी पड़ने का भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा पूर्वानुमान व्यक्त किये जाने की पृष्ठभूमि में, लोकसभा चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया और ‘मेडिकल किट’ सहित अन्य न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है. आयोग ने 'लू' से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा जारी दिशानिर्देश भी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ साझा किये हैं.
निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा किये जाने के दिन अपने सभी CEO को एक पत्र भेजा था, जिसमें उसने उन्हें मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं के सिलसिले में पूर्व में जारी निर्देशों को याद दिलाया था.
मतदान केंद्रों पर होगी ओआरस की व्यवस्था
न्यूनतम सुविधाओं पर जून 2023 के निर्देशों के अनुसार, गर्मियों के दौरान प्रत्येक मतदान दल को अपने उपयोग के लिए ORS की सप्लाई की जाए. साथ ही, इसे 'लू' से पीड़ित जरूरतमंद मतदाताओं को भी उपलब्ध कराया जाए. इन निर्देशों का नये सिरे से प्रसार किया गया है.
मतदाताओं को दिए ये निर्देश
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
निर्देश में यह भी कहा गया है कि मतदाताओं से यह अपील की जा सकती है कि वे डिहाईड्रेशन से अपना बचाव करने के लिए मतदान केंद्र पर गीला तौलियां साथ लाएं और महिला मतदाताओं को तापमान अधिक रहने के दौरान मतदान केंद्रों पर बच्चों को साथ लाने से बचने की सलाह दी गई है.
चुनावों के दौरान है अधिक तापमान की चेतावनी
आयोग ने IMD का हवाला देते हुए कहा कि गर्मियों के दौरान सामान्य से अधिक तापमान रहने की अधिक संभावना है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में, 19 अपैल से एक जून तक होंगे, जिनके लिए सभी 543 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 11 लाख मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
08:54 PM IST