Laal Singh Chaddha Collection Day 2: औंधे मुंह गिरी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, दूसरे दिन सिर्फ इतनी-सी कमाई कर पाई फिल्म
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं. आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन करीब 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Laal Singh Chaddha Collection Day 2: औंधे मुंह गिरी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Aamir Khan Productions)
Laal Singh Chaddha Collection Day 2: औंधे मुंह गिरी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Aamir Khan Productions)
Laal Singh Chaddha Collection: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन दूसरे दिन भी बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी लीड रोल में हैं. आमिर की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन करीब 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन के मुकाबले और ज्यादा खराब हो गया. लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन सिर्फ 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी रिलीज के बाद इस फिल्म ने दो दिनों में कुल 18.96 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि आमिर और करीना स्टारर इस फिल्म के लिए आने वाले 3 दिन काफी अहम होने वाले हैं.
दूसरे दिन भारतीय सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिरी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
देश के जाने-माने फिल्म समीक्षक और बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कहा है कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भारतीय सिनेमाघरों में दूसरे दिन औंधे मुंह गिर गई. फिल्म के लिए ये दिन काफी बुरा रहा. एक इवेंट फिल्म के लिए 2 दिन का कुल कलेक्शन खतरनाक तरीके से काफी कम है. फिल्म के लिए शनिवार, रविवार और सोमवार काफी अहम होने वाले हैं. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में कुल 18.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#LaalSinghChaddha falls flat on Day 2... Drop at national chains... Mass pockets face steep fall... 2-day total is alarmingly low for an event film... Extremely crucial to score from Sat-Mon... Thu 11.70 cr, Fri 7.26 cr. Total: ₹ 18.96 cr. #India biz. Note: #HINDI version. pic.twitter.com/9hwygm6Jrm
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2022
आमिर खान पर लगता आया है हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप
बताते चलें कि बीते लंबे समय से आमिर खान पर उनकी फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लग रहा है. इसके अलावा उन्हें देश विरोधी भी बताया जाता रहा है. यही वजहें है कि देश के तमाम हिंदू संगठनों ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने का आह्वान किया था, जिसका पूरे देश में बड़े पैमाने पर जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. फिल्म के बहिष्कार का ही असर है कि बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली फिल्मों के मुकाबले लाल सिंह चड्ढा दो दिन बाद भी सिर्फ 18.96 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है.
03:41 PM IST