Karanataka Budget 2023: कर्नाटक में बनेगा राम मंदिर, एलिवेटेड रोड, फ्लाइओवर दिलाएंगे जाम से राहत, जानिए बजट की बड़ी घोषणाएं
Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. बजट में कर्नाटक में भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की है. वहीं, बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए भी कई घोषणाएं की हैं. जानिए कर्नाटक सरकार के साल 2023-24 की बजट की प्रमुख घोषणाएं.
CM Basavaraj Bommai
CM Basavaraj Bommai
Karnataka Budget 2023-24: कर्नाटक में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. चुनावी साल होने के कारण माना जा रहा था कि बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती है. सीएम बोम्मई ने बजट में राम मंदिर बनाने की घोषणा की है. वहीं, राजधानी बेंगलुरु को 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. सड़कों के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. बीबीएमपी के दायरे में आ रहे 110 गांवों की सड़कों का निर्माण किया जाएगा.
20 फीसदी तक बढ़ा रेवेन्यू
सीएम बासवराज बोम्मई कर्नाटक विधानसभा में पेश किए अपने बजट भाषण में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार का बजट 3.09 लाख करोड़ रुपए है. सीएम के मुताबिक राज्य की अर्थव्यवस्था महामारी के बाद उबरी रही है. इस साल राजस्व अधिशेष बजट पेश किया जा रहा है. कर्नाटक का टैक्स रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व घाटा 8,200 करोड़ रुपए है. सीएम के मुताबिक पिछले साल राज्य की जीएसडीपी 7.9 फीसदी रही थी. सर्विस सेक्टर में 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कृषि क्षेत्र में 5.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है. सालान जीएसटी वृद्धि दर 26 फीसदी रही है.
सीएम बासवराज बोम्मई के बजट की बड़ी घोषणाएं
- कर्नाटक में अगले दो वर्षों में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए एक हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 45 किमी दूर रामादेवरा बेट्टा हिल , जिसे रामनगर भी कहते हैं, वहां पर एक भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा.
- किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त लोन को तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है. किसानों और उनक परिवार के लिए जीवन ज्योति बीमा स्कीम की घोषणा की है. इसके लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की है.
- किसानों को चंदन की नई वैराइटी दी जाएगी. रेश्म पालन को 10 हजार एकड़ तक बढ़ाया जाएगा. सिद्धलागट्टा में 75 हाई टेक सेरिकल्चर मार्केट बनाए जाएंगे. बेघरों के लिए नए घर बनाए जाएंगे. इसके लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
- मनरेगा के तहत 88 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्टेट ऑफ आर्ट स्टार्ट अप पार्क बनाया जाएगा. इसके लिए 30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
- बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 288 किमी लंबी सैटेलाइट टाउन रिंग रोड बनेगी. इसके लिए भारत सरकार ने 13,139 करोड़ रुपए दिए हैं. कर्नाटक सरकार भूमि अधिग्रहण की लागत का 30 फीसदी देगी.
- ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए पांच किमी की एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. ये रोड टिन फैक्ट्री से मेधाहल्ली तक जाएगी. इसके अलावा यशवंतपुर स्टेशन से लेकर माठीकेरे और बीईएल रोड तक इंटीग्रेटेड फ्लाइओवर बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 350 करोड़ रुपए होगी.
- दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल मालगुड़ी डेज के डायरेक्टर दिवंगत शंकर नाग के नाम पर शहर और कस्बों की खाली जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे. स्टेट हाइवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तीसरे और चौथे फेज में 1,700 किमी हाइवे रोड्स बनाई जाएगी. इसकी लागत दो हजार करोड़ रुपए होगी.
- बेंगलुरु मेट्रो रेल स्कीम फिलहाल 50 किमी नेटवर्क में फैली है. सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन को कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रूट को जोड़ने के लिए 58 .19 किमी लंबे रेल नेटवर्क तैयार होगा. इसके 30 स्टेशन में तेज गति से काम जारी है. आने वाले साल में 40.15 किमी मेट्रो रूट शुरू हो जाएगा.
- मेट्रो रेल नेटवर्क के तीसरे फेज का काम पिछले बजट में प्रस्तावित था. 44.65 किमी लंबे 31 स्टेशन वाले दो कॉरिडोर की प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 16,328 करोड़ रुपए है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी.
- नंदी हिल्स पर रोपवे पीपीपी मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा. टूरिस्टों के आकर्षण केंद्र जैसे हंपी के विजया विट्टला मंदिर और गोल गुंबज मंदिर को विकसित किया जाएगा. मॉर्डन लाइटिंग सुविधा, 3D प्रोजेक्शन मैपिंग आदि के लिए 60 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
सैलरी कर्मचारियों को राहत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैलरी कर्मचारियों के लिए प्रोफेशन टैक्स में छूट की लिमिट को 15 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. बेंगलुरु सिटी में पुलिस सिस्टम को मजबूत करने के लिए दो हजार अतिरिक्त पोस्ट अलग-अलग लेवल पर बनाई जाएगी. तीन हजार पुलिस क्वार्टर के निर्माण कार्य को खत्म किया जाएगा. इसके लिए 450 करोड़ रुपए अवंटित किए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महिला सुरक्षा के लिए 250 'शी टॉयलेट्स' बनाए भीड़-भाड़ वाले मार्केट, मेगा कॉमर्शियल कॉमप्लेक्स में बनाए जाएंगे. स्टेट ऑफ आर्ट टॉयलेट, फीडिंग रूम, मोबाइल चार्जिंग, इमजेंसी सर्विस आदि इन कॉम्प्लेक्स में होगी. इसकी लागत 50 करोड़ रुपए होगी.
01:30 PM IST