खाकी: 'द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड, भ्रष्टाचार का आरोप, वेब सीरीज में पैसा लगाने के शक में घिरे
IPS Amit Lodha: बिहार में आईपीएस अमित लोढ़ा को निलंबित कर दिया गया है. भ्रष्टाचार के आरोप के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. विजिलेंस टीम ने गुरुवार को आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
खाकी: 'द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड, भ्रष्टाचार का आरोप, वेब सीरीज में पैसा लगाने के शक में घिरे
खाकी: 'द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड, भ्रष्टाचार का आरोप, वेब सीरीज में पैसा लगाने के शक में घिरे
IPS Amit Lodha: बिहार कैडर के IPS अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. IPS अमित लोढ़ा अपने जीवन पर बनी वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ को लेकर चर्चा में हैं. लोढ़ा पर लोकसेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है. गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने स्पष्ट किया है कि गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई.
2017 में पब्लिश हुई थी किताब
अमित लोढ़ा ने 'बिहार डायरी' नाम से एक किताब लिखी थी, जो साल 2017 में पब्लिश हुई. इसी किताब पर NETFLIX और फ्राइडे स्टोरी टेलर ने मिलकर 'खाकी' द बिहार चैप्टर वेब सीरीज बनाई. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को रिलीज हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जानें क्या लगा था आरोप
स्पेशल विजिलेंस यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार, अमित लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी सेवक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ लाभ में वित्तीय अनियमितता की. नेटफ्लिक्स और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ सरकारी सेवक होते हुए भी व्यावसायिक काम कि
तीन ठिकानों पर छापा
स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता मामले में एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले एसवीयू ने गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा था.
पत्नी के खाते में 49 लाख रुपए का लेनदेन
सूत्रों का कहना है कि , प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका सौदा कथित तौर पर 1 रुपए का था. लेकिन पुलिस का दावा है कि उनकी पत्नी के खाते में 49 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था. इसके साथ ही प्रोडक्शन हाउस के साथ डील फाइनल होने से पहले ही पत्नी के खाते में कुछ पैसे जमा कर दिए गए थे. वहीं, अमित लोढ़ा के बारे में कहा गया कि पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात होने के बाद से ही “अवैध रूप से” कमा रहे थे.
11:49 AM IST