Covid Cases in India: कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने लोगों की बढ़ाई धड़कन! एक्टिव मामले 23 हजार पार, जानिए बीते 24 घंटे की रिपोर्ट
Covid Cases in India: कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में 4,435 नए मामले सामने आए है. अब तक कुल मिलकार देश में संक्रमितों की संख्या 23 हजार पहुंच चुकी है.
Covid cases in India: देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 23 हजार पार हो गई है. बीते 24 घंटे के अंदर 4,435 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से 2,508 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकार पूरी तरह से इसे कंट्रोल में लाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में Mock Drill होगी. आइए जानते हैं एक्टिव और रिकवरी रेट.
24 घंटे में कोरोना के मामलों में आई तेजी
कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. देश में बीते 24 घंटे के अंदर 4,435 नए मामले सामने आए हैं. (Active Corona cases in India) इसे मिलकार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई है. कोरोना से ठीक हुए मरीजो की संख्या 2,508 हो गई है. जहां 24 घंटे के 11 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जहां मौत का आंकड़ा डबल हुआ है.
क्या है एक्टिव और रिकवरी रेट
बता दें, एक्टिव केस 0.05% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.76%. (Corona cases in India) अब तक कुल मिलाकर देश में 4,41,79,712 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 1,31,086 लोगों के टेस्ट किए जा जुके हैं. अब तक कुल मिलकार कोरोना के मामलों में 92.21 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है.
महाराष्ट्र समेत इन शहरों का क्या है हाल
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
महाराष्ट्र में जहां 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. (coronacases in maharashtra) वहीं चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पुडुचेरी और कर्नाटक में 1-1 लोगों की मौत हो चुकी है.
सरकार ने दी सतर्क रहने की सलाह
बढ़तें कोरोना के मामलों को देखते हुए हेल्थ मंत्रालय (Ministry of Health) ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. (Government planning on corona) उन्होंने कहा कि Covid-19 के नए वेरिएंट से कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है. लेकिन इससे सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि बढ़ते मामलों की वजह से अस्पताल में भरती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
लखनऊ में कोविड-19 के 15 नए मामले दर्ज
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ एक दिन में कोविड-19 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (Lucknow corona cases) इसके साथ एक्टिव मामलों की संख्या 70 हो गई है. इससे पहले पिछले साल 26 अक्टूबर को एक दिन में 17 मामले सामने आए थे. 15 नए मामलों में सबसे ज्यादा अलीगंज से सामने आए, जहां चार पुरुषों और दो महिलाओं में संक्रमण पाया गया है.
पॉजिटिविटी रेट (प्रति 100 टेस्ट में पॉजिटिव सैंपल) भी 15 दिनों में 0.6 से बढ़कर 1.1 हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा, हम वायरस के संचरण को खत्म करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. प्रत्येक सकारात्मक मामले के लिए लगभग 50 व्यक्तियों का परीक्षण किया जा रहा है.
मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करना चाहिए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों में कोई गंभीरता नहीं देखी गई है, फिर भी स्पाइक में सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि जब वे सार्वजनिक स्थानों पर घूमें तो मास्क लगाएं और घर के अंदर और बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:50 AM IST