INDIA बनेगा भारत ! मोदी सरकार इस बार संसद में ला सकती है नाम बदलने का प्रस्ताव, विपक्ष हुए हमलावर
G20 SUMMIT 2023: INDIA बनेगा भारत को लेकर खबरें चल रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन में G-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे गए हैं.
INDIA बनेगा भारत ! मोदी सरकार इस बार संसद में ला सकती है नाम बदलने का प्रस्ताव, विपक्ष हुए हमलावर
INDIA बनेगा भारत ! मोदी सरकार इस बार संसद में ला सकती है नाम बदलने का प्रस्ताव, विपक्ष हुए हमलावर
G20 SUMMIT 2023: INDIA बनेगा भारत को लेकर खबरें चल रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन में G-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे गए हैं. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार इस बार संसद में नाम बदलने का प्रस्ताव पेश कर सकती है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, "भारत गणराज्य- खुश और गौरवान्वित है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है.
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets "REPUBLIC OF BHARAT- happy and proud that our civilisation is marching ahead boldly towards AMRIT KAAL" pic.twitter.com/169KpOKnCV
— ANI (@ANI) September 5, 2023
CM अरविंद केजरीवाल का बयान
इस पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी पार्टी का गठबंधन 'INDIA' बन जाता है तो वे (भाजपा) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं। अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (भाजपा) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. यह देश के साथ गद्दारी है.
अगर किसी पार्टी का गठबंधन 'INDIA' बन जाता है तो वे (भाजपा) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं। अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (भाजपा) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।… pic.twitter.com/eCW2GjYMhE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
कांग्रेस नेता ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावे कि राष्ट्रपति भवन में G-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे जाने पर DMK संसदीय दल के नेता टी.आर. बालू ने कहा कि हमें इससे कोई आशंका नहीं होनी चाहिए क्योंकि संविधान में पहले से ही भारत का इस्तेमाल है. अगर राष्ट्रपति ने 'भारत' के नाम से (G-20 देशों को) न्योता भेजा है तो मुझे नहीं लगता इस पर कोई दिक्कत होनी चाहिए.
हमें इससे कोई आशंका नहीं होनी चाहिए क्योंकि संविधान में पहले से ही भारत का इस्तेमाल है। अगर राष्ट्रपति ने 'भारत' के नाम से (G-20 देशों को) न्योता भेजा है तो मुझे नहीं लगता इस पर कोई दिक्कत होनी चाहिए: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के दावे कि राष्ट्रपति भवन में G-20 शिखर सम्मेलन के… pic.twitter.com/uVqP2EZLdO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस दावे पर कि राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजा गया पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर(कांग्रेस) हर चीज़ पर आपत्ति है. उन्हें आपत्ति रहे, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या ऐतराज है? मैं एक भारतवासी हूं, मेरे देश का नाम पहले भी भारत था, आज भी भारत है और आगे भी भारत रहेगा। इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है वही बताएं और अगर आपत्ति है तो इसका इलाज वे ही ढूंढें.
#WATCH उन्हें(कांग्रेस) हर चीज़ पर आपत्ति है। उन्हें आपत्ति रहे, मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या ऐतराज है? मैं एक भारतवासी हूं, मेरे देश का नाम पहले भी भारत था, आज भी भारत है और आगे भी भारत रहेगा। इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है वही बताएं और अगर… pic.twitter.com/a2KZYH2Tt1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023
02:12 PM IST