झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को मिला टिकट
Jharkhand BJP First List: भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. बाबूलाल मरांडी को धनवार से और चंपई सोरेन को सरायकेला से टिकट दिया गया है.
Jharkhand BJP First List: भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला से टिकट दिया गया है. पार्टी महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. भाजपा ने झामुमो नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को जामताड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
Jharkhand BJP First List: 68 सीटों में चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी
सूची में गीता कोड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत का नाम भी शामिल है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी. भाजपा राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 68 पर चुनाव लड़ रही है तथा शेष सीट उसने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 2019 में झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के टिकट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह के खिलाफ गिरिडीह की धनवार सीट 17,550 मतों के अंतर से जीती थी.
Jharkhand BJP First List: झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे चंपई सोरेन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सरायकेला से चुनाव लड़ने वाले चंपई सोरेन 30 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा था कि पार्टी में अपने ‘अपमान’ के चलते उन्हें झामुमो को छोड़ना पड़ा. मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफे और उसके बाद धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद दो फरवरी को चंपई सोरेन (67) को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था. उन्होंने तीन जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था, जिससे जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन के लिए चार जुलाई को पुन: मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया था.
Jharkhand BJP First List: सिंहभूम सीट से चुनाव हारी थीं गीता कोड़ा
वर्ष 2019 के चुनाव में चंपई सोरेन ने, झामुमो के टिकट पर सरायकेला सीट से भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणेश महाली को 15,667 मतों के अंतर से हराया था. राज्य में एकमात्र कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा इस वर्ष के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं और सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, झामुमो की जोबा माझी ने सिंहभूम सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोड़ा को 1.68 लाख मतों के बड़े अंतर से हराया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में झारखंड से झामुमो-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है.
09:53 PM IST