CCPI इंडेक्स में भारत टॉप 10 में हुआ शामिल, पाकिस्तान को नहीं मिली लिस्ट में जगह
भारत ने क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (climate change performance index) में कई बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. 57 देशों की लिस्ट में पहली बार भारत ने टॉप 10 में जगह बनाई है.
57 देशों की लिस्ट में पहली बार भारत ने टॉप 10 में जगह बनाई. (Source:Zee busines)
57 देशों की लिस्ट में पहली बार भारत ने टॉप 10 में जगह बनाई. (Source:Zee busines)
भारत ने क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (climate change performance index) में कई बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है. 57 देशों की लिस्ट में पहली बार भारत ने टॉप 10 में जगह बनाई है. मैड्रिड (Madrid) क्लाइमेट समिट में जारी हुई लिस्ट में भारत ने चीन और अमरीका को भी पीछे छोड़ दिया है. मैड्रिड के मुताबिक भारत अब 9वें स्थान पर है. वहीं, पहले स्थन पर स्वीडन ने जगह बनाई है.
पाकिस्तान लिस्ट से बाहर
मैड्रिड की इस लिस्ट में चीन (China) 30वें स्थान पर है वहीं, USA सबसे आखिरी स्थान पर है. बता दें कि इस लिस्ट में पाकिस्तान को कहीं भी जगह नहीं मिली है. वहीं डेनमार्क, यूनाईटेड किंगडम और स्वीडन जैसे देश भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
क्लाइमेट चेंज के मामले में भारत ने अमेरिका-चीन जैसे धुरंधर देशों को पछाड़ा, इस वर्ष के क्लाइमेट चेंज इंडेक्स (CCPI) में भारत पहले 10 देशों में शामिल। #ClimateChange #ClimateChangePerformanceIndex @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/m186mMToP6
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 11, 2019
बता दें कि CCPI रैंकिंग 14 मानकों के आधार पर दी जाती है. जिन्हें चार कैटेगरी में बांटा गया है.
- ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन
- रिन्यूएबल एनर्जी
- एनर्जी यूज़
- क्लाइमेट पॉलिसी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पहले तीन स्थान हैं खाली
इस साल जारी हुई CCPI की लिस्ट में कोई भी देश सभी मानकों पर खरा नहीं उतरा है, जिसके कारण इस लिस्ट में पहले तीन स्थान खाली हैं. चौथे पायदान से लिस्ट शुरु की गई है. जहां स्वीडन लिस्ट में टॉप पर है.
10:26 AM IST