राशन कार्ड वालों को अब नहीं मिलेगा गेहूं! सरकार का बड़ा ऐलान? जानिए क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में दावा किया गया कि राशन कार्ड धारकों को 1 मार्च से गेहूं मिलना बंद हो जाएगा. वीडियो में कहा गया कि केंद्र सरकार 1 मार्च से राशन कार्ड धारकों को गेहूं देना बंद कर रही है.
राशन कार्ड वालों को अब नहीं मिलेगा गेहूं! सरकार का बड़ा ऐलान? जानिए क्या है पूरा मामला (Reuters)
राशन कार्ड वालों को अब नहीं मिलेगा गेहूं! सरकार का बड़ा ऐलान? जानिए क्या है पूरा मामला (Reuters)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में दावा किया गया कि राशन कार्ड धारकों को 1 मार्च से गेहूं मिलना बंद हो जाएगा. वीडियो में कहा गया कि केंद्र सरकार 1 मार्च से राशन कार्ड धारकों को गेहूं देना बंद कर रही है. इसके साथ ही वीडियो में ये भी बताया गया कि सरकार राशन कार्ड धारकों को गेहूं की जगह 3-4 अन्य बड़े फायदे देगी. बताते चलें कि ये वीडियो करीब दो हफ्ते पहले Technical Blog नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की गई थी. Technical Blog द्वारा पोस्ट की गई वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देख टेंशन में आए राशन कार्ड धारक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो जिन राशन कार्ड धारकों के पास पहुंच रही है, वे काफी टेंशन में आ गए हैं. उन्हें सरकार के इस फैसले पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है. इसी बीच, वीडियो की जानकारी PIB Fact Check को मिली और इसकी जांच-पड़ताल की गई. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में पाया कि YouTube पर पोस्ट की गई इस वीडियो में जो दावा किया गया है, वो पूरी तरह से फर्जी है. PIB Fact Check ने बताया कि भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है, जिसमें ये कहा गया हो कि राशन कार्ड धारकों को अब गेहूं नहीं मिलेगा.
'Technical blog' नामक #Youtube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 से राशनकार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 28, 2023
▶️यह वीडियो #फ़र्ज़ी है।
▶️ भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। pic.twitter.com/UObcohDlkd
पहले की तरह ही मिलता रहेगा गेहूं
PIB Fact Check के ट्वीट से ये स्पष्ट हो गया है कि राशन कार्ड धारकों को पहले की तरह की गेहूं मिलता रहेगा. यानी, अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और आपके पास भी ये फर्जी वीडियो पहुंचा है तो आपको गेहूं को लेकर किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. बताते चलें कि YouTube पर Technical Blog नाम के चैनल पर 2 लाख 22 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, अगर आप भी इस चैनल को फॉलो करते हैं तो सावधान हो जाएं.
05:32 PM IST