IMD Heat Wave Alert: अगले दो दिन तक इन राज्यों और शहरों में होगी भीषण गर्मी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
IMD Heat Wave Alert: IMD ने आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है. साथ ही हीट वेव भी चल सकती है. जानिए कैसे रहेगा मौसम का हाल.
IMD Heat Wave Alert: देश के कई हिस्सों में इस वक्त भीषण गर्मी हो रही है. उत्तर भारत, मध्य भारत के कई इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है, साथ ही हीट वेव भी चल रही है. बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान, गुजरात के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. अगले दो से तीन दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. IMD के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड में अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी.
IMD Heat Wave Alert: इन क्षेत्रों में होगी भीषण गर्मी
IMD के ट्वीट के मुताबिक 18 जून से 20 जून तक महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, बिहार, गैंगटिक वेस्ट बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक सोमवार 19 जून को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में आंधी और तूफान आ सकता है. 60 से 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चल सकती है. 18 और 19 जून 2023 को तमिलनाडु, रायलसीमा और केरला में तेज बारिश हो सकती है.
Warning of the day. #India #IMD #heatwave #WeatherUpdate@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/FKWHSLXJVo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 18, 2023
IMD Heat Wave Alert: इन राज्यों और शहरों में हो सकती है तेज बारिश
18 जून 2023 को गोवा और गुजरात में तेज बारिश का अनुमान है. 20 से 22 जून 2023 को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में बारिश की संभावनाएं हैं. 21 और 22 जून 2023 को अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. 19 और 21 जून 2023 बिहार, 21 जून को उत्तर मध्य प्रदेश, 22 जून को गैंगेटिक पश्चिम बंगाल, 21 और 22 जून 2023 नॉर्थ ईस्ट उत्तर प्रदेश, 18 जून 2023 को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होगी.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IMD Heat Wave Alert: इन राज्यों में बारिश
18 और 19 जून 2023 मिजोरम, त्रिपुरा में, 19 जून को पूर्वी राजस्थान, 20 जून को पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, 21 और 22 जून को पश्चिम बंगाल के सब हिमालय क्षेत्र में बारिश होगी. IMD ने अपने ट्वीट में बताया है कि यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो छाते का इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा आप अपना सिर भी ढक सकते हैं. वहीं, अपनी डाइट में आप ठंडी चीजें जैसे आम पना, शिकंजी, छाछ जरूर शामिल करें. साथ ही ज्यादा से ज्या खुद को हाइड्रेट रखें.
06:57 PM IST