IL&FS फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्व सीईओ रमेश बावा गिरफ्तार
धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने शनिवार को आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्व प्रमुख रमेश सी बावा को गिरफ्तार कर लिया.
आईएलएंडएफएस पर बैंकों और बांडधारकों का करीब 17,500 करोड़ रुपये का बकाया है (फोटो- रायटर्स)
आईएलएंडएफएस पर बैंकों और बांडधारकों का करीब 17,500 करोड़ रुपये का बकाया है (फोटो- रायटर्स)
धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने शनिवार को आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्व प्रमुख रमेश सी बावा को गिरफ्तार कर लिया. यह भारी वित्तीय संकट में फंसे आईएलएंडएफएस समूह में धांधली से जुड़े मामलों में दूसरी गिफ्तारी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी के प्रबंधन निदेशक और सीईओ रहे बावा को धोखाधड़ी के साथ अपने अधिकारों के दुरुपयोग के कथित मामले में गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार बावा ने ऐसी कंपनियों को ऋण दिया, जो भरोसे लायक नहीं थी. ऐसा कर के उन्होंने अपनी कंपनी और उसके कर्जदाताओं को नुकसान पहुंचाया.
इसी महीने के शुरु में जांच एजेंसी ने आईएलएंडएफएस के पूर्व उपाध्यक्ष हरि शंकरन को गिरफ्तार किया था. सूत्रों ने बताया कि आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर बैंकों और बांडधारकों का करीब 17,500 करोड़ रुपये का बकाया है.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
पिछले साल आईएलएंडएफएस समूह की कुछ कंपनियों को ऋण भुगतान में चूक के बाद इससे जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया. सरकार ने कंपनी के निदेशक मंडल को भंग करने नया बोर्ड बिठा दिया है और अब कंपनी को संकट से उबारने के प्रयास चल रहे हैं. एसएफआईओ आईएलएंडएफएस और इस कंपनी समूह की विभिन्न इकाइयों से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है.
09:45 AM IST