How to vote in India: कैसे डालते हैं वोट? पोलिंग बूथ पर क्या करना होता है? पहली बार मतदान करने जा रहे हैं तो पढ़ लें डीटेल
How to vote in India: पहली बार वोट डालने वालों के बीच ये उत्सुकता होती है कि वोट कैसे डालते हैं, क्या प्रोसेस होता है, पोलिंग बूथ पर क्या होता है और कौन से स्टेप फॉलो करने होते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं तो हम आपको दे रहे हैं जवाब.
How to vote in India: देश लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए तैयार हो रहा है. पहली बार वोट देने जाने वालों में भी जोश है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जहां तीसरी बार सत्ता में आने को लड़ रही है, वहीं कांग्रेस अपना 10 सालों का सूखा मिटाने के लिए जी-जान लड़ा रही है. वोट डालना देश के भविष्य निर्माण का हिस्सा बनना है. ऐसे में पहली बार वोट डालने वालों के बीच ये उत्सुकता होती है कि वोट कैसे डालते हैं, क्या प्रोसेस होता है, पोलिंग बूथ पर क्या होता है और कौन से स्टेप फॉलो करने होते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं तो हम आपको दे रहे हैं जवाब.
कौन डाल सकता है वोट? (Who can vote in India)
भारत में 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति वोट डाल सकता है. लेकिन इसके लिए वोटर लिस्ट जिसे इलेक्टोरल रोल भी कहते हैं उसमें आपका नाम होना चाहिए. आप अपने क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के जरिए ये पता कर सकते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. इलेक्टोरल रोल में आपका नाम आए इसके लिए आपको इलेक्शन कमीशन के साथ खुद को रजिस्टर कराना होगा. और आप ये भी ध्यान रखें कि आपका नाम एक ही संसदीय क्षेत्र के लिए रजिस्टर्ड हो, दो जगहों से नाम रजिस्टर करना अपराध की श्रेणी में आता है.
वोट डालने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? (Voting Documents)
- वोटर ID कार्ड (EPIC)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- यूनीक डिसेबिलिटी ID (UDID) कार्ड
- सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
- फोटो लगी हुई बैंक/पोस्ट ऑफिस का पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- NPR के तहत RGI की ओर से जारी किया गया स्मार्ट काइड
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- MPs/MLAs/MLCs को जारी किया गया उनकी आधिकारिक कार्ड
- मनरेगा का जॉब कार्ड
वोट डालने का क्या है प्रोसेस? (Voting Process in India)
- वोट डालने के लिए आपको अपने पास के पोलिंग बूथ पर जाना होगा.
- जब आपकी बारी आएगी तो पोलिंग अधिकारी वोटर लिस्ट में आपका नाम चेक करेगा. अगर आपका नाम है तो आपका आईडी प्रूफ मांगा जाएगा.
- इसके आगे बढ़ने पर दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी इंडेक्स फिंगर पर स्याही लगाएगा, आपको एक स्लिप देगा और एक रजिस्टर पर आपका सिग्नेचर कराएगा.
- आपको ये स्लिप तीसरे पोलिंग अधिकारी को देनी होगी, स्याही लगी अपनी उंगली दिखानी होगी और फिर पोलिंग बूथ के अंदर जाना होगा.
- यहां आपको ईवीएम मशीन मिलेगी, जिसपर प्रत्याशियों के पार्टी के चिन्ह के साथ बटन बना होगा. अपनी पसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएं. आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी.
- आपको VVPAT मशीन के पारदर्शी विंडो पर एक स्लिप दिखाई देगी. इसपर 7 सेकेंड के लिए आप अपने प्रत्याशी का सीरियल नंबर, नाम और चुनाव चिन्ह देख पाएंगे और फिर ये स्लिप सील किए गए VVPAT बॉक्स में गिर जाएगी.
- अगर आपको कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो आप NOTA (None of the Above) का बटन दबा सकते हैं, ये EVM पर सबसे नीचे मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ध्यान रखें कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या कोई भी दूसरा गैजेट नहीं ले जा सकते हैं. तो बेहतर है कि इसे घर पर रखकर आएं या किसी और के पास सुरक्षित रखकर अंदर जाएं.
12:55 PM IST