एक्सचेंज ने इस स्टॉक पर लिया बड़ा एक्शन, अब हफ्ते में केवल 1 दिन होगी ट्रेडिंग, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है?
Coffee Day Enterprises: कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, स्टॉक एक्सचेंजों ने कॉडी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया है. स्टॉक में ट्रेडिंग अब हफ्ते में केवल 1 दिन- सोमवार को होगा. यह नियम 5 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गया है.
Coffee Day Enterprises: कैफे कॉफी डे चेन (Cafe Coffee Day chain) की मालिक और ऑपरेटर करने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (COFFEEDAY) पर बड़ी खबर है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, स्टॉक एक्सचेंजों ने कॉडी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया है. कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग अब हफ्ते में केवल 1 दिन- सोमवार को होगा. यह नियम 5 नवंबर 2024 से प्रभावी हो गया है.
COFFEEDAY में ट्रेडिंग सस्पेंड
एक्सचेंज फाइलिंग में कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) मानदंड के तहत Additional Surveillance Measure (ASM) के तहत अपने शेयरों में ट्रेडिंग निलंबित कर दिया है, जो 5 नवंबर, 2024 से प्रभावी है.
ये भी पढ़ें- 1-5 दिन में तगड़ा रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks
हफ्ते में 1 दिन होगी ट्रेडिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
COFFEEDAY ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ट्रेडिंग सस्पेंड होने के चलते कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग हफ्ते में केवल एक बार - सोमवार को या हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को होगा. यह तब तक किया जाएगा, जब तक कि IBC स्टेज I में न्यूनतम एक महीने की अवधि के बाद स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा समीक्षा नहीं की जाती. यह 8 अगस्त, 2024 को बैंगलोर में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के एक आदेश के बाद आया है, जिसमें Coffee Day Enterprises के लिए कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹838 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, शेयर में तेज उछाल, 1 साल में 193% रिटर्न
08:04 PM IST