20% उछला इस पॉप्युलर कॉफी ब्रांड का स्टॉक, दिवालियापन से मिली राहत; ₹51 का है शेयर
पॉप्युलर कॉफी ब्रांड Cafe Coffee Day के संचालक Coffee Day Enterprises को NCLAT ने दिवालियापन प्रक्रिया से राहत दी. आज यह शेयर 20% उछाल के साथ बंद हुआ.
पॉप्युलर कॉफी ब्रांड Cafe Coffee Day का संचालन करने वाली कंपनी Coffee Day Enterprises को NCLAT से बड़ी राहत मिली. दरअसल, कॉफी डे ग्लोबल का इंडसइंड बैंक से समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद एनसीएलएटी ने दिवाला प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश दिया. इस खबर के सामने आने के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर 20% उछल गया. दो दिनों से लगातार यह शेयर टूट रहा था. 53 रुपए का शेयर मंगलवार को घटकर 42.75 रुपए पर बंद हुआ था.
इंडसइंड बैंक के साथ हुआ समझौता
सीडीजीएल (Coffee Day Enterprises Limited) और IndusInd Bank के वकील ने बुधवार को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को समझौते के बारे में सूचित किया और दिवाला मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी. न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल और श्रीशा मेरला की दो सदस्यीय पीठ ने उनकी दलीलों को रिकॉर्ड पर लिया और CDGL को दिवालिया घोषित करने के आदेश को रद्द कर दिया.
11 अगस्त को NCLT के आदेश पर लगा था स्टे
इससे पहले 11 अगस्त को NCLAT ने एक अंतरिम आदेश के जरिये राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के सीडीजीएल के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के निर्देश पर रोक लगा दी थी. एनसीएलटी के इस आदेश को सीडीजीएल के निदेशक और दिवंगत वी जी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े ने अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी.
94 करोड़ रुपए का है मामला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
20 जुलाई को एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने कंपनी के फाइनेंशियल लेंडर IndusInd Bank द्वारा 94 करोड़ रुपए के बकाया का दावा करने वाली याचिका पर यह आदेश पारित किया था. इसके अलावा एनसीएलटी ने कंपनी के निदेशक मंडल को निलंबित करते हुए शैलेन्द्र अजमेरा को अंतरिम समाधान पेशेवर भी नियुक्त किया था. सीडीजीएल ने फरवरी, 2019 में 115 करोड़ रुपए के अल्पकालिक ऋण का अनुरोध किया था.
154 शहरों में CCD का कैफे
Coffee Day Enterprises Ltd की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, सीडीजीएल के पास 154 शहरों में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं. इसकी 48,788 वेंडिंग मशीनें हैं, जो ब्रांड के तहत कॉरपोरेट स्थलों और होटलों में कॉफी वितरित करती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:04 PM IST