चुनाव नतीजों के पहले PSU Stocks पर बुलिश हैं एक्सपर्ट्स, इन 3 शेयरों में दी खरीदारी की राय
Stocks to Buy ahead of Election Results: मार्केट एक्सपर्ट्स से आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिनमें चुनाव नतीजों के पहले खरीदारी की राय है, क्योंकि नई सरकार में ये शेयर कमाल कर सकते हैं.
Stocks to Buy ahead of Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखते हुए घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली और खरीदारी चालू हो गई है. ट्रेडर्स और निवेशक पोजीशन बना रहे हैं, ताकि पोर्टफोलियो में मुनाफा आता रहे. ऐसे में ट्रेडिंग की बजाय निवेश के लिहाज से स्टॉक चुनने पर फोकस करना जरूरी है, इसलिए मार्केट एक्सपर्ट्स से आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिनमें चुनाव नतीजों के पहले खरीदारी की राय है, क्योंकि नई सरकार में ये शेयर कमाल कर सकते हैं. फंडामेंटल्स और आउटलुक के लिहाज से इन शेयरों में आगे बढ़िया मोमेंटम दिख सकता है. आज के स्टॉक्स में शामिल भी PSU Stocks ही हैं. आज आनंद राठी सिक्योरिटीज से मेहुल कोठारी और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऐसे ही स्टॉक चुने हैं. इनमें हैं- Rites Ltd., IREDA और Bank of Maharashtra आप नीचे इनकी डीटेल्स देख सकते हैं.
अंबरीश बलिगा ने चुना ये स्टॉक
BUY Bank of Maharashtra
PSU Bank बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खरीदारी की राय है. 1 साल के टारगेट के लिए 85 रुपये का लेवल लेकर चलना है. 1935 में इस सरकारी बैंक की स्थापना हुई थी. 2,500 से ज्यादा इसके देशभर में ब्रांच हैं. पिछले तीन-चार सालों में लगातार बैंक ने नतीजों में बेहतर परफॉर्म किया है. चौथी तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है. डिपॉजिट बुक में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
मेहुल कोठारी ने चुने ये 2 PSU Stock
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BUY Rites Ltd
रेलवे स्टॉक Rites Ltd में खरीदारी की राय है. ऑल टाइम हाई 825 है, ये इसे क्रॉस करते हुए 1,000 तक जाएगा. स्टॉपलॉस 550 का रखना है और टारगेट प्राइस 1,000 रुपये रहेगा.
BUY IREDA
चुनाव के नजरिए से IREDA में खरीदारी की सलाह है. एनर्जी स्टॉक है और साथ ही साथ PSU स्टॉक है. चुनाव नतीजों के बाद भी ये बढ़िया मोमेंटम दिखा सकता है. इसमें शॉर्ट टर्म में रेंज ब्रेकआउट आया है. स्टॉपलॉस 135 पर रखना है और टारगेट प्राइस 240 और 280 पर लेकर चलना है.
04:17 PM IST