खो गया है Voter id Card तो घबराइए नहीं, इमरजेंसी में ऐसे करें डाउनलोड- ये है पूरा प्रोसेस
अगर आपका Voter ID कार्ड खो जाता है और आपको किसी जरूरी काम के लिए तुरंत चाहिए. ऐसे में घबराइए नहीं इमेरजेंसी Digital Voter ID कार्ड को यहां से डाउनलोड कर लें.
Aadhaar कार्ड जितना आपके लिए मायने रखता है, उतना ही Voter Id कार्ड भी. डाक्यूमेंट्स के तौर पर ये आपकी मदद सरकारी और गैर-सरकारी काम को निपटाने में करता है. Voter Id का काम वोट देने के लिए भी इस्तेमाल होता है, जिसके बिना आपको वोट देने की इज़ाजत नहीं मिलती. (Electronic Electoral Photo Identity Card) ऐसे में अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो जाता है और आपको बेहद जरूरी काम पड़ गया है. तो आप इस साइट पर जाकर मिनटों में अपना अर्जेंट वोटर आईडी कार्ड पा सकते हैं. आइए जानता हैं कैसे करें इसे डाउनलोड.
वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर आप घबराइए नहीं. इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) की साइट पर जाकर इस सुविधा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन अपना Digital Voter ID कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. (Voter ID Card News in hindi) इस सर्विस को लोगों की सुविधा के लिए 25 जनवरी को इस साल 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के मौके पर ही शुरू किया गया था.
जानें क्या होता है e-EPIC
सेफटी के तौर पर e-EPIC पर आप भरोसा कर सकते हैं. (digital voter identity card Download Process )ये एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) वर्जन है. इसे मोबाइल पर या कम्प्यूटर पर सेल्फ-प्रिंटेबल (Self Printable) के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है. जो लोग वोट देते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्शन है कि वो इसे अपने मोबाइल पर सेव करके रख सकते हैं. या इसे Digi-Locker पर PDF के रूप में अपलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास ऑप्शन होता है इसका प्रिंट निकालकर पॉकेट में कैरी करने का.
डिजिटल Voter id कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका
TRENDING NOW
Applicant को सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा.
इसके बाद voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
लॉग इन के बाद EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा.
इसके बाद वेबसाइट पर कई विकल्प नजर आएंगे. जिसमें से डाउनलोड ई-एपिक (Download e-EPIC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:27 PM IST