Housing sales: घरों की बिक्री नौ साल के टॉप लेवल पर, ऑफिस स्पेस डिमांड भी तेज, नाइट फ्रैंक की लेटेस्ट रिपोर्ट
Housing sales in India: नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि घरों की कीमत बढ़ने और होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद वर्ष 2022 में आवासीय इकाइयों (Housing sales) की बिक्री बढ़ी है.
Housing sales in India: कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरने से देश के प्रमुख आठ शहरों में आवासीय बिक्री (Housing sales in eight major cities of India) 34 प्रतिशत बढ़कर नौ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई. संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक (knight frank) ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया.देश के बड़े आठ शहरों के संपत्ति बाजारों पर आधारित पिछले छह महीनों की स्थिति पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इसके मुताबिक, पिछले साल कुल ऑफिस स्पेस की मांग (office space demand) 36 प्रतिशत बढ़कर 5.16 करोड़ वर्ग फुट रही. इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल बड़े आठ शहरों में आवासीय इकाइयों (real estate) की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 3,12,666 यूनिट हो गई. यह पिछले नौ साल का सबसे ऊंचा लेवल है.
ज्यादा कीमत और महंगे ब्याज का भी नहीं पड़ा ज्यादा असर
खबर के मुताबिक, नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि घरों की कीमत बढ़ने और होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ने के बावजूद वर्ष 2022 में आवासीय इकाइयों (Housing sales) की बिक्री बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई 85,169 इकाइयों के साथ आवासीय बिक्री के मामले में टॉप पर रहा. यह आंकड़ा वर्ष 2021 की तुलना में 35 प्रतिशत ज्यादा है. भाषा की खबर के मुताबिक, वहीं दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों (Housing sales in India) की मांग 67 प्रतिशत बढ़कर 58,460 यूनिट हो गई जबकि बेंगलुरु में मांग 40 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 53,363 यूनिट पर पहुंच गई.
कोलकाता में घटी बिक्री
आलोच्य अवधि के दौरान पुणे में आवास की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 43,410 यूनिट रही. इसी तरह हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री (Housing sales in eight major cities of India) 28 प्रतिशत बढ़कर 31,046 यूनिट हो गई. चेन्नई में बिक्री 19 प्रतिशत और अहमदाबाद में 58 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 14,248 यूनिट और 14,062 यूनिट हो गई. पिछले वर्ष के दौरान कोलकाता (Kolkata) एकमात्र ऐसा शहर रहा जहां आवासीय बिक्री में गिरावट देखी गई. यह 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,909 इकाई रहा.
हर सेगमेंट में हुई ग्रोथ
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद देश में कार्यालय क्षेत्र की मांग (office space demand) में जबरदस्त सुधार हुआ है. पिछले वर्ष के दौरान ऑफिस स्पेस की मांग के संदर्भ में, बेंगलुरु 1.45 करोड़ वर्ग फुट के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर ने 89 लाख वर्ग फुट को ऑफिस स्पेस पट्टे पर दिया. बैजल ने कहा कि हमने एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार सभी प्रमुख रियल एस्टेट (Housing sales in India) खंडों में एक साथ वृद्धि देखी है. वर्ष 2022 में आवासीय, कार्यालय, गोदाम और खुदरा रियल एस्टेट (real estate) सभी खंडों में बिक्री बढ़ी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST