Himachal Pradesh Rains: मंडी में बहा ब्रिज, नदीं में समाया मंदिर, स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित
Himachal Pradesh Rainfall, flash floods: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. इस कारण कई जगह पर बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. मनाली-लेह के कई हिस्से ब्लॉक कर दिए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.
Himachal Pradesh Rainfall, flash floods: उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून के आगमन के साथ ही मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में जहां बारिश के कारण पानी भर गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है. इससे कल्लू, मंडी के कई इलाकों में लोग फंस गए हैं. इसके अलावा शिमला के चाबा पावर हाउस में पानी भर गया है. हिमाचल में अगले दो दिन तक भारी बारिश के अनुमान हैं.
Himachal Pradesh Rainfall, flash floods: ढह गया औट-बंजर का पुराना पुल
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मनाली के तारा मिल में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया है. भारी बारिश के कारण मंडी में स्थित औट-बंजर का पुराना पुल ढह गया है. फ्लैश फ्लड के कारण मनाली-लेह नेशनल हाइवे में स्थित तेलिंग नाला, पागल नालाह और बिल्लिंग नालाह को ब्लॉक कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस के मुताबिक बारालचा टॉप और शिंखुला टॉप भूस्खलन के कारण बंद किया गया है. मंडी का पंचवक्त्र मंदिर ब्यास नदी में बह गया है.
#WATCH | A bridge connecting Aut-Banjar washed away as Beas river flows ferociously in Mandi district of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 9, 2023
(Video confirmed by police) pic.twitter.com/q9S8WSu96Z
#WATCH | Water from overflowing Beas river enters Pandoh village in Mandi district
— ANI (@ANI) July 9, 2023
IMD has issued a heavy rainfall alert in Himachal Pradesh for the next two days.
(Video source: Himachal Pradesh police) pic.twitter.com/VJr5Izprvr
#WATCH | Himachal Pradesh: Mandi's Panchvaktra temple has been submerged in water due to a spate in the Beas River. pic.twitter.com/EhiZCdnDAQ
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Himachal Pradesh Rainfall, flash floods: स्कूल में दो दिन की छुट्टी घोषित
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हमीरपुर में कहा, 'पिछले 48 घंटों से हिमाचल प्रदेश में बहुत बारिश हुई है। इससे जान-माल का नुकसान हुआ है, मगर जान का नुकसान कम हुआ है. हमने लोगों से नदियों के किनारें नहीं जाने का अनुरोध किया है. अगले 24 घंटे में और तेज बारिश होने की संभावना है. कुछ पर्यटक फंसे हुए हैं मगर वो सभी सुरक्षित हैं। हमारी सरकार उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है. हमने स्कूल में 2 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है.
#WATCH | I appeal to everyone not to go nearby any rivers or water bodies because there is a chance of further heavy rainfall in the next 24 hours...everyone must be cautious and we have instructed the administration as well to take all the precautions and alert the people":… pic.twitter.com/oXaTdI6BSI
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Himachal Pradesh Rainfall, flash floods: बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद NDRF की टीम बचाव काम में जुट गई है. कुल्लू में स्थित ब्यास नदी में फंसे पीड़ितों को NDRF की टीम ने सुरक्षित बचाया है. अन्य लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है.
04:13 PM IST