Himachal Pradesh Election Results 2022: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी के साथ कांटे की टक्कर
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और इस बीच कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की 68 सीटों पर काउंटिंग अभी भी जारी है लेकिन मतगणना के रुझानों की माने तो कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 11.00 बजे तक कांग्रेस 35 सीटों पर लीड कर रही है और भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर आगे है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं और किसी भी राजनैतिक पार्टी को अपनी सत्ता बनाने के लिए 34 सीट चाहिए, जो कि बहुमत का आंकड़ा है.
Himachal Pradesh: कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के पास बहुमत का जादूई आंकड़ा है तो वहीं भाजपा के पास भी 31 सीट हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के पास 3 सीटे हैं.
#HimachalElection2022 | Congress continues to lead on 35 seats; BJP wins 1 and leads on 29. pic.twitter.com/JP6cGnfAkN
— ANI (@ANI) December 8, 2022
सुबह 9.38 बजे दोनों ही पार्टियों में कड़ा मुकाबला था. राज्य को दोनों ही पार्टियों के बीच का मुकाबला जबरदस्त हुआ. भाजपा 31 और कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे चल रही थी. 4 सीट पर निर्दलीय आगे थे.
1 सीट पर जीती भाजपा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 1 सीट आ गई है. हालांकि बहुमत का आंकड़ा अभी भी कांग्रेस के पास है. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान किया. राज्य के वर्तमान और 14वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
12:12 PM IST