Gujarat Election 2022 Date Announced: चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होगा मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Gujarat Election 2022 Date Announced: गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर महीने में होंगे. इलेक्शन कमीशन ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
Gujarat Election 2022 Date Announced: भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे. पहला चरण 1 दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाता 1 और 5 दिसंबर को मतदान करेंगे. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के नतीजे आएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर 8 दिसंबर को फैसला हो जाएगा. बता दें कि 8 दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
इतनी सीटों पर होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 34000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदू:
- चुनाव आयोग ने मोरबी की घटना पर दुख जताया
- 18 फरवरी को खत्म हो रहा है गुजरात विधानसभा का कार्यकाल
- एक स्पेशल ऑब्जर्बर की परंपरा इस बार शुरू की
- 182 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 33 पोलिंग स्टेशन पर यंग पोलिंग टीम रखी जाएगी
- 100 पार वाले वोटरों की संख्या 10046
- क्रिमिनल कैंडिडेट को टिकट क्यों दिया राजनीतिक दलों को इसकी वजह बतानी होगी
कोरोना के मरीजे घर से डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान कोई कोरोना संक्रमित मरीज है तो वो अपने घर से वोट डाल सकता है. प्रशासन की तरफ से घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अगर कोई भी मतदाता शिकायत करना चाहता है तो सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में समाधान किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में इस दिन होंगे चुनाव
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और 8 दिसंबर को चुनावों के नतीजों का ऐलान होगा. बता दें कि गुजरात में 2017 में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी.
01:19 PM IST