Gujarat Election: गुजरात चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ उतरने को तैयार, जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां देखें लिस्ट
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
Congress Gujarat Candidates List: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसे देखकर लग रहा है कि कांग्रेस पूरी दमखम के साथ गुजरात विधानसभा चुनावों में उतरने को तैयार है. 43 उम्मीदवारों की लिस्ट में अंजर, गांधीधाम, दीसा, खेरालु, कादी हिम्मत नगर समेत कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
लिस्ट में हैं इनके नाम
कांग्रेस पार्टी ने अंजर विधानसभा सीट के लिए रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम के लिए भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजयभाई गोवाभाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेशभाई एम देसाई, कादी सीट पर परमार प्रवीणभाई को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेश कुमार, राजकोट साउथ से हितेशभाई एम वोरा, राजकोट रूरल से सुरेशभाई कर्शणभाई भथवार, जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जड़ेजा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया,अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को को मैदान में उतारा गया है.
गुजरात में कुल 182 सीटों पर होगा चुनाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात चुनाव के भी नतीजे आएंगे. इसके अलावा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 34000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.
08:26 AM IST