सरकार ने ग्रीन स्टील को किया अनिवार्य, कार्बन उत्सर्जन कम करने मिलेगी मदद
Green Steel: भारत फोर्ज (Bharat Forge) के डिप्टी एमडी अमित कल्याणी ने कहा, ग्रीन स्टील को अनिवार्य करना इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम है. अगर सरकार की तरफ से इस तरह के प्रस्ताव आते हैं तो इंडस्ट्री को बूस्ट मिलता है.
ब्रांड इंडिया स्टील से भारतीय स्टील उद्योग को पहचान मिलेगी. (File Photo)
ब्रांड इंडिया स्टील से भारतीय स्टील उद्योग को पहचान मिलेगी. (File Photo)
Green Steel: कार्बन उत्सर्जन को कम करने के मकसद से सरकार ने ग्रीन स्टील Green Steel) को अनिवार्य किया है. भारत फोर्ज (Bharat Forge) के डिप्टी एमडी अमित कल्याणी ने कहा, ग्रीन स्टील को अनिवार्य करना इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम है. अगर सरकार की तरफ से इस तरह के प्रस्ताव आते हैं तो इंडस्ट्री को बूस्ट मिलता है. Kalyani FeRRESTA भारत का पहला ग्रीन स्टील है. उन्होंने कहा, कार्बन उत्सर्जन कम करना जरूरी है.
अमित कल्याणी के मुताबिक, स्क्रैप से इनपुट कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी. पॉलिसी के तौर पर ऐसी पहल से इम्पोर्ट निर्भरता कम कर सकते हैं. ब्रांड इंडिया स्टील से भारतीय स्टील उद्योग को पहचान मिलेगी. स्पेशियलिटी स्टील पीएलआई (Specialty Steel PLI) के लिए कल्याणी स्टील (Kalyani Steel) ने एप्लिकेशन दी है . ज्यादातर उत्पादन Kalyani Steel के अंतर्गत है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने के कोर्स ने बदल दी किस्मत, केले की खेती से कमा रहे लाखों, आप भी ले सकते हैं सीख
Green Steel आज की जरूरत
केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत फोर्ज को ग्रीन स्टील के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, ग्रीन स्टील आज की जरूरत है और इसकी मैन्युफैक्चरी लगातार बढ़ रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो चुकी है. अर्थव्यवस्था के विकास में स्टील की भूमिका महत्वपूर्ण है. 2030 तक 300MT स्टील उत्पादन का लक्ष्य है. प्रति व्यक्ति स्टील की खपत बढ़ी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिन्युएबल एनर्जी का इस्तेमाल कर स्टील सेक्टर में 10-15% कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता है. 120MT स्टील स्क्रैप से मिल रहा है. 20% स्टील उत्पादन सरकारी ख़रीद में इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आलू की ये किस्म किसानों को कराएगी तगड़ी कमाई, कम समय में होगी बंपर पैदावार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- सूखे में भी किसानों की मेहनत पर नहीं फिरेगा पानी, ICAR-IARI ने विकसित की चने की नई किस्म, होगी धुआंधार कमाई
ग्रीन स्टील को अनिवार्य करना इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम
- Kalyani FeRRESTA भारत का पहला ग्रीन स्टील
- अगर सरकार की तरफ़ से इस तरह के प्रस्ताव आते हैं तो इंडस्ट्री को बूस्ट मिलता है
- कार्बन उत्सर्जन कम करना जरूरी
- स्क्रैप से इनपुट कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी
- पॉलिसी के तौर पर ऐसी पहल से इम्पोर्ट निर्भरता कम कर सकते हैं
- ब्रांड इंडिया स्टील से भारतीय स्टील उद्योग को पहचान मिलेगी
- Specialty Steel PLI के लिए कल्याणी स्टील ने एप्लिकेशन दी है
- ज्यादातर उत्पादन Kalyani Steel के अंतर्गत
07:09 PM IST