युवराज सिंह को गोवा टूरिज्म ने जारी किया नोटिस, जवाब नहीं देने पर लगाया जाएगा मोटा जुर्माना
Goa government notice to Yuvraj Singh: युवराज सिंह का विला गोवा के मोरजिम में स्थित है. चपोरा नदी के किनारे कासा सिंह नाम से बने इस विला में युवराज सिंह के क्रिकेट से जुड़ी स्मृतियां भी मौजूद हैं.
Goa government notice to Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj singh) के लिए एक बार से मुश्किले खड़ी हो गई है. युवराज सिंह को गोवा सरकार ने (Goa government) का नोटिस मिला है. बता दें उनकी ये मुश्किल गोवा वाले विला को लेकर है, जिसे उन्होंने हाल ही में रेंट पर देने का फैसला किया था. अब गोवा टूरिजम डिपार्टमेंट (Tourism department of Goa) ने उन्हें नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर जरूरी इजाजत के बगैर अपने होलीडे होम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल युवराज सिंह ने अपने चाहने वालों को खुला निमंत्रण दिया था कि वो उनके होलीडे होम कासा सिंह में ठहर सकते हैं. लेकिन, इस प्रस्ताव को लेकर अब युवराज सिंह को नोटिस मिला है. उन्हें ये नोटिस गोवा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से भेजा गया है, जिसमें इस बात का साफ जिक्र है कि वो अपने विला को बिना अनुमति रेंट पर नहीं लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
12:57 PM IST