GeM पर 8 महीने में ₹1 लाख करोड़ के पार पहुंची खरीद, रजिस्ट्रेशन कराकर आप भी कर सकते हैं कमाई, जानें पूरा प्रोसेस
GeM: मर्चेंडाइज वैल्यू के मामले में GeM इस वित्तीय वर्ष में Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स दिग्गजों को पार कर सकता है. GeM ने शुरुआत के बाद से 3 लाख करोड़ के ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) को पार कर लिया है.
IOCL नंबर वन है PSUs की लिस्ट में जो खरीदारी कर रहे हैं. (File Photo)
IOCL नंबर वन है PSUs की लिस्ट में जो खरीदारी कर रहे हैं. (File Photo)
GeM Portal: ई-मार्केटप्लेस ‘GeM’ पोर्टल पर सरकारी खरीद 8 महीने में 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. GeM के सीईओ पीके सिंह ने कहा, GeM पोर्टल के जरिए खरीद 1 लाख करोड़ रुपये पहुंचा है. इस वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख करोड़ के ऑर्डर का लक्ष्य था. यह लक्ष्य आसानी से हासिल हो सकेगा. उन्होंने कहा, इससे सरकार को 10-15% की बचत हुई है.
GeM के सीईओ के मुताबिक, ODOP के प्रॉडक्ट भी GeM के माध्यम से डिलिवर होंगे. शीर्ष 4 प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं- गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश. GeM पोर्टल से खरीद के मामले में रक्षा मंत्रालय केंद्रीय मंत्रालयों की सूची में सबसे ऊपर है. जबकि, केंद्रीय पीएसयू में सेल (SAIL) के बाद इंडियन ऑयल (IOC) पहले स्थान पर है, जो जीईएम पोर्टल पर सबसे अधिक खरीद करता है.
ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर को Digi Yatra का होगा आधिकारिक लॉन्च, पहले चरण में यहां से होगी शुरुआत
ई-कॉमर्स दिग्गजों को पार कर सकता है GeM
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
दुनिया के तमाम ऐसे प्लेटफॉर्म से बड़ा है GeM का प्रोक्योरमेंट है. मैनडेट मिलता है तो आम लोगों के लिए भी सेवा शुरू कर सकते हैं मर्चेंडाइज वैल्यू के मामले में GeM इस वित्तीय वर्ष में Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स दिग्गजों को पार कर सकता है. GeM ने शुरुआत के बाद से 3 लाख करोड़ के ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) को पार कर लिया है.
क्या है GeM पोर्टल?
सरकार के ई-मार्केटप्लेस ‘GeM’ पोर्टल की शुरुआत अगस्त, 2016 में हुई थी. यह पोर्टल सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और विभागों को वस्तुओं व सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा देने के लिए शुरू किया गया था. अगर आप खुद का कारोबार कर रहे हैं तो आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन कराने का पूरा प्रोसेस.
ये भी पढ़ें- यहां Fixed Deposit करने से मिलेगा ज्यादा फायदा, इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई दरें
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
GeM पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://gem.gov.in/ पर Seller पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं. यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं. यूजर आईडी बनाने के लिए आपको आधार/पैन, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी. यूजर आईडी बनाने के बाद GeM पर लॉगिन करें.
जीईएम पर आप खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यह पूरी तरह से मुफ्त हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अन्य शर्तों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://gem.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
GeM पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का PAN कार्ड, वैट/टिन नंबर, बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक होने चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 PM IST