GeM पोर्टल से खरीद के मामले में SBI फिसड्डी, केनरा बैंक सबसे आगे, जानिए डीटेल
GeM Portal: केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल (GeM Portal) 9 अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.
बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है. (Image- Reuters)
बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है. (Image- Reuters)
GeM Portal: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल (GeM Portal) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों- मसलन केनरा बैंक (Canara Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से काफी पीछे रहा है.
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक 2022-23 में जीईएम पोर्टल (GeM Portal) से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है. बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों और युवाओं को ड्रोन पायलट बनाएगी सरकार, फ्री में देगी ट्रेनिंग, फटाफट ऑनलाइन करें अप्लाई
PNB दूसरे स्थान पर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
पीएनबी (PNB) 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (159.82 करोड़ रुपये), एसबीआई (158.22 करोड़ रुपये), इंडियन बैंक (111.59 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (63.81 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.
बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल (GeM Portal) के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की. इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (37.03 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (10.26 करोड़ रुपये), पंजाब एंड सिंध बैंक (9.98 करोड़ रुपये), यूको बैंक (5.30 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.54 करोड़ रुपये) का स्थान रहा. इस बारे में एसबीआई को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल (GeM Portal) 9 अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:55 PM IST