गडकरी ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का किया अनावरण, सामाजिक-आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये से अधिक की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
गडकरी ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का किया अनावरण, सामाजिक-आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
गडकरी ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का किया अनावरण, सामाजिक-आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (NitinGadkari) ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये से अधिक की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मंत्री ने शनिवार को कहा कि 105 किमी की कुल राजमार्ग लंबाई प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए तैयार है, जिससे केरल (#Kerala) में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
Union Minister for Road, Transport and Highways, #NitinGadkari has inaugurated and laid the foundation stone of 12 National Highway projects in #Kerala with an investment of over Rs 1,464 crore.
— IANS (@ians_india) January 6, 2024
The total highway length of 105 km is poised to generate substantial employment… pic.twitter.com/BBVV0Hbt0i
तमिलनाडु और केरल के बीच दूरी होगी कम
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये से अधिक की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रस्तावित परियोजनाओं का उद्देश्य तमिलनाडु और केरल के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाना, तेज और परेशानी मुक्त परिवहन सुनिश्चित करना है. यह पहल समग्र परिवहन लागत को कम करने का वादा करती है.
पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
नितिन गडकरी ने कहा, इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर काले धब्बों को खत्म करने पर ध्यान देने से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मुन्नार तक पहुंच में सुधार से पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जबकि एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से बाढ़ के दौरान 27 किमी का चक्कर खत्म हो जाएगा, यात्रा सुव्यवस्थित हो जाएगी और केरल के प्रमुख उत्पादों के निर्यात को लाभ होगा. परियोजनाओं की घोषणा शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केरल के पीडब्ल्यूडी मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास, कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन और जिले के अन्य विधायकों की उपस्थिति में की गई.
03:07 PM IST