G20 Summit 2023: Crypto Assets पर नहीं लगेगा बैन! ग्लोबल नियम-कानून का तय हुआ रास्ता, भारत का ये है प्लान
G20 Summit 2023 Crypto Regulations: G20 से पहले IMF और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (Financial Stability Board) ने पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी से पैदा होने वाले जोखिमों से निपटने के लिए एक समन्वित वैश्विक नीति पर जोर दिया था.
G20 Summit 2023 Crypto Regulations: भारत दूसरे देशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद क्रिप्टोकरेंसी विनियमनों (Crypto Regulations) को लागू करने के बारे में फैसला करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह बात कहने के साथ ही ऐसी संपत्तियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया. G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले IMF (International Monetary Fund) और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (Financial Stability Board) ने पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी से पैदा होने वाले जोखिमों से निपटने के लिए एक समन्वित वैश्विक नीति पर जोर दिया था. FSB ने कहा था कि इस पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.
किस बात पर बनी सहमति?
अधिकारी ने कहा कि यदि कोई देश अधिक सख्त विनियमन चाहता है, तो वह क्रिप्टो से हो सकने वाले जोखिमों के आधार पर अधिक प्रतिबंधात्मक विनियमन तैयार कर सकता है. उन्होंने कहा, ''अब जी20 नेताओं ने इसका समर्थन कर दिया है और अब मंत्री और सरकारें इस पर चर्चा करेंगी और इसे आगे बढ़ाएंगी. हम उम्मीद करते हैं कि इसे तेजी से और व्यापक तरीके से कैसे लागू किया जाए, इस पर काफी चर्चा होगी.''
भारत का क्या है प्लान?
उन्होंने कहा कि भारत के पास फैसला करने और आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी रूपरेखा है. अधिकारी ने यह भी कहा कि इस दिशा में देश कितना आगे जाना चाहता है, इस बारे में आने वाले महीनों में तय किया जाएगा. भारत कर चोरी और धन की हेराफेरी से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसी पर वैश्विक विनियमन के लिए दबाव डाल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:33 AM IST