FASTag से रिकॉर्ड टोल कलेक्शन, एक दिन में सरकारी खजाने में आए 193 करोड़ रुपए
FASTag Toll Collection: 29 अप्रैल को फास्टैग पर रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन हुई हैं, जिसके तहत कुल 193 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है. बता दें कि ये 193 करोड़ रुपए सीधा केंद्र सरकार के खजाने में गया है.
Fastag टोल कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड
Fastag टोल कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड
FASTag Toll Collection: अप्रैल के एक दिन में केंद्र सरकार को फास्टैग के जरिए बढ़िया कमाई हुई है. 29 अप्रैल को फास्टैग पर रिकॉर्ड तोड़ ट्रांजैक्शन हुई हैं, जिसके तहत कुल 193 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है. बता दें कि ये 193 करोड़ रुपए सीधा केंद्र सरकार के खजाने में गया है. ये डेली टोल कलेक्शन में रिकॉर्ड नंबर है. 29 अप्रैल को पूरे देश में 1.16 करोड़ ट्रांजैक्शन हुई, जिसके तहत केंद्र सरकार को 193 करोड़ रुपए की सीधी कमाई हुई है. बता दें कि फास्टैग सिस्टम को लागू करने के बाद ये केंद्र सरकार की आय के लिए एक सफल स्रोत बन गया है. फास्टैग के जरिए केंद्र सरकार की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है.
29 अप्रैल को हुआ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
29 अप्रैल 2023 के दिन फास्टैग के जरिए दैनिक टोल कलेक्शन ने इतिहास रचा है. 29 अप्रैल 2023 को डेली टोल कलेक्शन ने ऑल टाइम हाई कलेक्शन का आंकड़ा छुआ है. इस दिन केंद्र सरकार को 193.15 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन हुआ है. इस दिन कुल 1.16 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन हैं.
ये भी पढ़ें: जेट एयरवेज के बाद अब Go First होगी दिवालिया, एयरलाइन के पास कैश खत्म! 3 दिन के लिए सभी बुकिंग कैंसिल, जानें क्यों
फरवरी 2021 में फास्टैग को किया था अनिवार्य
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
बता दें कि फरवरी 2021 से केंद्र सरकार ने फास्टैग (FASTag) के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया था. इसके बाद फास्टैग प्रोग्राम के तहत टोल प्लाजा की संख्या 770 से बढ़कर 1228 हो गई थी. इसमें 339 राज्य टोल प्लाजा भी शामिल हैं.
बता दें कि उपयोगकर्ताओं को लगभग 97 प्रतिशत और 6.9 करोड़ से अधिक FASTag की प्रवेश दर के साथ, सिस्टम ने NH शुल्क प्लाजा में प्रतीक्षा समय को कम करके उपयोगकर्ता अनुभव में काफी सुधार किया है.
ये भी पढ़ें: फूड टेक स्टार्टअप Pluckk ने ‘मील किट’ ब्रांड KOOK का किया अधिग्रहण, जानिए कितने में हुआ सौदा
नेशनल हाईवे की सूरत बदली!
राजमार्ग उपयोगकर्ताओं की ओर से फास्टैग को लगातार और प्रगतिशील रूप से अपनाने से न केवल टोल संचालन की दक्षता में वृद्धि हुई है, बल्कि सड़क संपत्तियों का अधिक सटीक मूल्यांकन भी हुआ है, जिससे भारत के राजमार्ग बुनियादी ढांचे में और निवेश आकर्षित हुआ है.
पार्किंग फीस की भी सुविधा
इसके अलावा टोल कलेक्शन में प्रभाव, फास्टैग के जरिए सीमलैस और सिक्योर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की भी सुविधा मिली. इसके अलावा 50 से ज्यादा शहरों में 140 पार्किंग में पार्किंग फीस को लेकर भी सुविधा मिली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:24 PM IST