FASTag के इस्तेमाल के ये हैं 5 बड़े फायदे; एक बार जान लिए तो इसके बिना नहीं करोगे ड्राइविंग
Written By: तनुजा यादव
Wed, Jul 31, 2024 01:09 PM IST
कार चलाते हैं तो फास्टैग के बारे में जरूर सुना होगा. फास्टैग एक ऐसा डिवाइस या टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए नेशनल हाईवे पर ट्रैवल करना आसान हो गया है. फास्टैग एक तरह का कार्ड होता है, जो टोल टैक्स काटने में मदद करता है. ये रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (RFID) के जरिए काम करता है. इसके जरिए टोल टैक्स किसी प्रीपेड कार्ड से कट जाता है और टोल प्लाजा पर लंबी लाइन नहीं लगती है. लेकिन इसके अलावा भी फास्टैग के कई सारे बेनेफिट्स हैं. अगर आप कार चलाते हैं और कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पहले जान लें कि फास्टैग खरीदने के क्या फायदे हैं और ये कितना काम आ सकता है.
1/5
कैशलैस पेमेंट
2/5
प्रमोशनल कैशबैक
फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो प्रमोशनल कैशबैक भी मिलता है. एनपीसीआई ने एक सवाल के जवाब देते हुए बताया कि जो कंपनियां फास्टैग की पेमेंट के लिए बाध्य हैं, वो प्रमोट करने के नजरिए से कभी-कभी ग्राहकों को कैशबैक भी देती हैं. इसके अलावा कुछ कंपनियां फास्टैग को पार्किंग के तौर पर भी इस्तेमाल करने लगे हैं तो वो भी कैशबैक जैसे ऑफर कर देते हैं.
TRENDING NOW
3/5
तेज ट्रांजिस्ट
4/5