क्या आप सच में पानी पी रहे हैं? गाजियाबाद में हुआ फर्जी वाटर फैक्ट्री का भांडाफोड़
Fake Water Plant: BIS ने गाजियाबाद में एक फर्जी वाटर पैकेजिंग यूनिट को पकड़ा है, जहां पानी की नकली बोतलों को पैक किया जा रहा था.
Fake Water Plant: हम सभी जानते हैं कि दूषित पानी पीने से लोगों को कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता है. इसलिए ज्यादातर लोग अपने घर में वाटर प्यूरिफायर लगवाते हैं. वहीं, काफी सारे लोग महंगे वाटर प्यूरिफायर का खर्च बचाने के लिए मार्केट से पैकेज्ड वाटर बॉटल खरीद कर लाते हैं. लेकिन जो पानी की बोतल आप मार्केट से खरीद रहे हैं, क्या वो वाकई में सुरक्षित है? जी हां, आपकी सेहत के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि जो पानी की बोतल आप पी रहे हैं, वो पीने लायक हो. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने गाजियाबाद से एक फर्म को पकड़ा है, जो पानी की नकली बोतलें पैक कर रही थी.
बोतलों पर गलत पैकिंग डेट
BIS ने गाजियाबाद क्षेत्र में जिस फर्म को पकड़ा है, वहीं से पानी की बोतलों को भी सीज किया. जांच में पाया गया है कि पानी की इन बोतलों की पैकिंग Signature ब्रांड के नाम से हो रही थी. हालांकि फर्म का लाइसेंस खत्म हो चुका है. इसके साथ ही जांच में पाया गया कि बोतलों पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट भी गलत लिखी गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
09:34 PM IST