#ZeeMahaExitPoll हाइलाइट्स: एग्जिट पोल में मोदी लहर, हिंदी पट्टी में बीजेपी का जलवा बरकरार
Lok Sabha Exit Poll 2019: लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर मतदान (lok sabha elections final phase) 19 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो रहा है. उसके बाद एग्जिट पोल (Exit Poll Results) की बारी होगी.
सभी बड़े एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी दोबारा सत्ता में आ सकती है (फोटो- IANS).
सभी बड़े एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी दोबारा सत्ता में आ सकती है (फोटो- IANS).
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के लिए वोटिंग 19 मई की शाम को खत्म हो रही है. उसके बाद एग्जिट पोल (Exit Poll Results 2019) की बारी होगी. दरअसल सातवें चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद लोगों की दिलचस्पी सहज रूप से इस बात में होगी कि किसी दल को कितनी सीटें मिलेंगी. पूरे देश में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी चर्चा यही है कि क्या बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएगी? क्या कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए बीजेपी को टक्कर दे पाएगा? बीजेपी को अकेले दम पर कितनी सीटें मिलेंगी? क्या पीएम मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेंगे? यदि कांग्रेस या थर्ड फ्रंट की सरकार सत्ता में आती है तो उनकी तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा? गली, मोहल्लों की चाय की दुकानों, चौपालों में होने वाली चकल्लस से लेकर लुटियंस दिल्ली तक बस इस वक्त पूरे देश में बस यही चर्चा है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी?
21:20- सभी प्रमुख चैनल / एजेंसियों के एक्जिट पोल आ चुके हैं. उनके पूर्वानुमान इस तरह हैं.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
21:14- News24 TodaysChanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक पूरे देश में बीजेपी को 300 (+/-14), कांग्रेस को 55(+/-9) सीटे मिल सकती हैं. पोल में एनडीए को 350(+/-14) और यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें दी गई हैं.
21:03- उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे मिले जुले हैं.
20:58-News24 Todays Chanakya के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में BJP को 18 (+/- 8), तृणमूल कांग्रेस को 23 (+/- 8) और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
20:47- ABP Nielsen के अनुसार, इस बार के चुनाव में बीजेपी केरल में अपना खाता खोल सकती है. कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन 15 से 16 सीटें जीत सकता है. वहीं वामपंथी पार्टियों का गठबंधन 2 सीटें पा सकता है.
20:35- महाराष्ट्र में अभी तक एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन काफी आगे है.
20:34- AajTak Axis एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से NDA को 62 से 68 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन को 10 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है.
20:31- एबीपी-नीलसन (ABP-Nielsen) के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों के 25 सीटों में बीजेपी को 13 सीटें और कांग्रेस और अन्य को 6-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
20:29- गुजरात में बीजेपी को आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 25-26 सीटें मिलने सकती हैं. कांग्रेस ने 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
जी बिजनेस पर लोकसभा चुनाव 2019 के महा-एग्जिट पोल की महाकवरेज
20:26- न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 24-26 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं. एबीपी-नीलसन के सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात से बीजेपी को 24-26 सीटें मिल सकती हैं.
20:22- न्यूज एक्स - नेता के मुताबिक पूरे देश में एनडीए को 242 सीटें, कांग्रेस को 164 सीटें और अन्य को 137 सीटें मिल सकती हैं.
20:17- न्यूज 18 - IPSOS के मुताबिक पूरे देश में एनडीए को 292-290 सीटें, यूपीए को 118-126 सीटें और अन्य को 130-138 सीटें मिल सकती हैं.
20:11- आज तक और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार जम्मू और कश्मीर में बीजेपी को 2-3, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2-3, पीडीपी को शून्य और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
20:03- अभी तक के नतीजों का सार. महा एग्जिट पोल में दोबारा मोदी सरकार तय.
#ExitPollonZee | #ExitPoll2019 में #ModiSarkar2 के स्पष्ट संकेत..#ZeeMahaExitPoll #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/XIVH7BXClQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 19, 2019
19:59- India TV के Exit Poll के अनुसार असम में बीजेपी को 9 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. 2 सीट AIUDF जीत सकती है.
19:56- News24 Todays Chanakya के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी जीत सकती है 28 में 23 सीटें.
19:52- News 24 Todays Chanakya के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी 5 में से 5 सीटों पर जीत सकती है.
19:47- News24 TodaysChankaya के एग्जिट पोल में लगभग सभी जगह बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है.
19:45- IndiaTV Exit पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में BJP को 20 सीट, शिव सेना को 14 सीट, कांग्रेस को 8 सीट और एनसीपी को 6 मिल सकती है.
Live TV : #ExitPollonZee . देखिए #ExitPoll2019 के सबसे सटीक नतीजे, जाने-माने चेहरों और @AnilSinghviZEE के साथ.
#ExitPollonZee | देखिए #ExitPoll2019 के सबसे सटीक नतीजे, जाने-माने चेहरों और @AnilSinghviZEE के साथ। #ZeeMahaExitPoll #LokSabhaElections2019 https://t.co/CpOy0GymNF
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 19, 2019
19:41- IndiaToday Axis Poll के अनुसार पंजाब में बीजेपी गठबंधन को को 3-5 और कांग्रेस को 8-9 सीटें मिल सकती है. आप आदमी पार्टी यहां 1 सीट जीत सकती है.
19:40- IndiaToday Axis Poll के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 6-7 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. आप आदमी पार्टी शायद खाता भी न खोल पाए.
19:38- India TV-CNX Exit पोल का कहना है कि उड़ीसा में बीजेपी को 6 सीटें और बीजेडी को 15 सीटें मिल सकती हैं.
19:37- India TV ExitPoll के अनुसार मुंबई में BJP को 2 सीटें और शिव सेना को 3 सीटें मिल सकती हैं.
19:36- India TV- CNX Exit पोल का कहना है कि राजस्थान में BJP को 21 सीटें और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं.
19:34- Times Now-VMR का अनुमान है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 38 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी के खाते में 10 सीट जाने का अनुमान है.
19:31- इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में NDA को 38-42 से और UPA को 6-10 सीटें मिलने वाली हैं. AVP और CSDS सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 14 सीटें मिल रही हैं.
19:29- रिपब्लिक और जन की बात के Exit Poll के अनुसार, बंगाल में बीजेपी सबसे पार्टी भी बन सकती है. इसके अनुसार बीजेपी को 18 से 26 सीटें भी मिल सकती हैं. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 13 से 21 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है. कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.
19:28- Times Now के अनुसार बंगाल में तृणमूल को 28 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी को 11 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
19:26- News24 Todays Chanakya के अनुसार आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू का जादू, TDP को 25 में से को 17 सीटें मिलने का आनुमान
19:18- IndiaTV Exit Poll के अनुसार तेलंगाना में TRS को 14 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. 1 सीट AIMIM के खाते में जा सकती है.
19:15- News24 Todays Chanakya के मुताबिक असम की 14 सीटों पर बीजेपी 10 (+/-3), कांग्रेस 3(+/-3) और अन्य को 1(+/-3) सीटें मिल सकती हैं.
19:14- News24 Todays Chankaya Exit POLL के मुताबिक आंध्र प्रदेश में TDP को 17 (+/- 3) सीटें और YSR कांग्रेस को 8 (+/-3) सीटें मिल सकती हैं.
19:12- आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
19:10- इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने अपने रुझानों कहा है कि इस बार भी दिल्ली में बीजेपी सातों सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस और आप को कुछ भी कामयाबी हासिल नहीं होगी. वहीं, टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल में अनुमान जताया है कि दिल्ली में बीजेपी को 6, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.
19:09- Times Now के अनुसार, बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है. बंगाल में तृणमूल को 28 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी को 11 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. कांग्रेस को 2 और वामपंथी पार्टियों के खाते में सिर्फ 1 सीट जा सकती है.
19:02- India TV-CNX Exit Poll के मुताबिक केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 14 सीटें, एलडीएफ को 5 सीटें और एनडीए को 1 सीट मिलने का अनुमान.
19:03- India TV-CNX Exit Poll के मुताबिक BJP को हरियाणा में 9 सीटें मिलने की उम्मीद. कर सकती है सूपड़ा साफ.
19:02- IndiaTV Exit Poll के मुताबिक BJP को कर्नाटक में 17 सीटें मिलने की उम्मीद.
19:00- IndiaTV Exit Poll के मुताबिक BJP को उड़ीसा में 6 सीटें मिलने का अनुमान.
18:57- Republic Exit Poll के मुताबिक एनडीए उत्तर प्रदेश में 46-57 सीटें जीत सकता है.
18:54- News24 Todays Chankaya के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 51% (+/- 3%) वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस के खाते में 17% (+/-3%) वोट जा रहे हैं, जबकि AAP को 24% (+/-3%) वोट मिल सकते हैं.
18:53 - News24 Todays Chanakya के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की बीजेपी सभी 5 सीटे जीतेगी.
रिपब्लिक सीवोटर का अनुमान - रिपब्लिक सीवोटर के मुताबिक एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. रिपब्लिक सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 287 सीट, यूपीए को 128 सीट और अन्य को 127 सीटें मिल सकती हैं.
TIMES NOW-VMR का Exit Poll - TIMES NOW-VMR के Exit Poll के मुताबिक BJP+ (NDA) को 41.1% वोट और Cong+ (UPA) को 31.7% वोट मिल रहे हैं. अन्य के खाते में 27.2% वोट जा रहे हैं. इस सर्वे के मुताबिक BJP+ (NDA) को 306 सीटें और Cong+ (UPA) को 132 सीटें और अन्य को 103 सीटें मिल सकती हैं.
आज तक - एक्सिस माई इंडिया - मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी को 23-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं पूरी 25 सीटें.
IndiaTV Exit Poll - IndiaTV Exit Poll के मुताबिक बीजेपी हरियाणा में 9 सीटें जीत सकती है. कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
2014 एग्जिट पोल के नतीजे - 2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लेगी. उनकी यह बात सच भी साबित हुई. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के बारे में एबीपी न्यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्यूज 24-चाणक्य, टाइम्स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमश: 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया था. इसी तरह कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए के बारे में इन्हीं चैनलों/एजेंसियों ने क्रमश: 97, 92-102, 110-120, 101, 70 और 148 सीटों की घोषणा की थी. अन्य दलों के बारे में क्रमश: 165, 150-159, 150-162, 153, 133 और 146 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया था.
शाम पांच बजे तक मतदान -
आठ राज्यों में 5 बजे तक कुल 53.03% वोटिंग
यूपी की 13 सीटों पर 47.21% वोटिंग
मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर 60% वोटिंग
बिहार की 8 सीटों पर 46.75% वोटिंग
पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 64.87% वोटिंग
झारखंड की 3 सीटों पर 66.64% वोटिंग
पंजाब की 13 सीटों पर 50.49% वोटिंग
हिमाचल की 4 सीटों पर 57.43% वोटिंग
चंडीगढ़ की एक सीट पर 51.18% वोटिंग
पढ़ें | Exit poll के नतीजे अंग्रेजी में
देखें | आप ऑनलाइन Zee Business TV पर महा Exit poll देख सकते हैं.
09:36 PM IST