Assembly Polls: 11 फरवरी तक रैलियों पर रहेगा प्रतिबंध, सभाओं में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग
Assembly Polls: चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है.
डोर टू डोर कैंपेन के लिए अब 10 के बजाए 20 लोगों की मिली मंजूरी.(Source: PTI)
डोर टू डोर कैंपेन के लिए अब 10 के बजाए 20 लोगों की मिली मंजूरी.(Source: PTI)
Assembly Polls: चुनाव आयोग ने सोमवार को पार्टियों को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए लोगों संख्या को 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया है. इसके साथ सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया है.
#AssemblyElections2022 | Election Commission permits the physical rallies with a maximum capacity of 1000 people; indoor meetings to have a maximum capacity of 500 people. Twenty people allowed for door-to-door campaign.
— ANI (@ANI) January 31, 2022
पांच राज्यों में होने हैं चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी राज्यों में वर्तमान कोविड -19 स्थिति की एक और व्यापक समीक्षा की.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11 फरवरी तक बढ़े प्रतिबंध
बैठक के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बयान में कहा कि आयोग ने फैसला किया है कि 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, 'पदयात्रा' और साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सभाओं में लोगों की सीमा बढ़ी
आयोग ने इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मौजूदा 500 लोगों के बजाए 1000 लोग या फिर सभा स्थल की 50 फीसदी क्षमता, जो भी कम हो उतने लोगों की मंजूरी दी जाएगी.
आयोग ने डोर-टू-डोर अभियानों के लिए भी लोगों की सीमा को बढ़ा दिया है. अब इसमें सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर 10 व्यक्तियों के बजाए 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी.
05:52 PM IST