भूकंप से फिर कांपी धरती, नेपाल से लेकर बिहार तक लोगों ने महसूस किए झटके, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
Earthquake in Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Earthquake in Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार,सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र धाडिंग जिले में था. इस भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप के झटके बागमती और गंडकी प्रांतों में भी महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:5.3, Occurred on 22-10-2023, 07:24:20 IST, Lat: 27.92 & Long: 84.71, Depth: 10 Km ,Region:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/JkkF7gQNxr @Indiametdept@ndmaindia@Dr_Mishra1966@KirenRijiju@Ravi_MoES pic.twitter.com/NAgY4KsPmE
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 22, 2023
नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. दरअसल नेपाल उस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है जहां तिब्बती और भारतीय टेक्टोनिक प्लेट मिलती हैं और ये हर सदी एक-दूसरे के तकरीबन दो मीटर पास खिसकती हैं जिसके परिणामस्वरूप दबाव उत्पन्न होता है और भूकंप आते हैं.
2015 में आया था विनाशकारी भूकंप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इससे पहले नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था. नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:00 AM IST