E Commerce/Online Shopping: ई कॉमर्स के लिए कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में बदलाव की तैयारी, 6 जुलाई तक दे सकते हैं सुझाव
E Commerce/Online Shopping: ई कॉमर्स के लिए सरकार कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 में बदलाव की तैयारी कर रही है. इसके लिए आम लोगों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं.
ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कानून में बदलाव की कवायद तेज हो गई है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कानून में बदलाव की कवायद तेज हो गई है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
E Commerce/Online Shopping: ई कॉमर्स के लिए सरकार कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 में बदलाव की तैयारी कर रही है. इसके लिए आम लोगों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं. दरअसल ई कॉमर्स पोर्टल पर ग्राहकों के हितों की सुरक्षा के लिए कई नए प्रावधान सुझाए गए हैं. जिसमें इन पोर्टल पर Flash Sale, Heavy discount और Cross selling के प्रावधान शामिल हैं. 6 जुलाई तक इससे जुड़े सुझाव दिए जा सकते हैं.
ई कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े नए कानूनों को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. उपभोक्ता मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) ने इसे लेकर आम लोगों और स्टेकहोल्डर्स से उनकी राय मांगी है, जिससे कानून में बदलाव किए जा सके. आपको बता दें कि ई कॉमर्स के लिए कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं. अगर आप भी प्रस्तावित कानून को लेकर कोई राय या सुझाव देना चाहते हैं तो आपके पास 6 जुलाई तक का वक्त है.
उपभोक्ता मंत्रालय ने किया साफ
वहीं उपभोक्ता मंत्रालय ने साफ किया है कि जहां तक उन्हें पता है फ्लैश सेल्स और डिस्काउंट सेल्स की अनुमति है. सिर्फ कुछ खास तरह का फ्लैश सेल्स को लेकर ड्राफ्ट में विचार किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019
23 July 2020 को सरकार ने ई कॉमर्स के लिए Consumer Protection Rules में नोटिफाई किया था. इसमें बदलाव के लिए लोगों की राय उनके, विचार और सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:03 PM IST