DU Admission 2021: 1 अक्टूबर को पहली तो 9 को जारी होगी दूसरी Cut Off List, जानिए कब से शुरू होंगे दाखिले
DU Cut off 2021 latest news in hindi: इस बार कोरोना वायरस के कारण सभी दाखिले ऑनलाइन होंगे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है.
चार अक्टूबर से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया.
चार अक्टूबर से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया.
DU Cut off 2021 latest news in hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है. राजधानी दिल्ली में बाहर से कई छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने आते हैं. इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग राज्यों से कई बच्चे उत्सुक होंगे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण सभी दाखिले ऑनलाइन होंगे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी पहली कट-ऑफ सूची एक अक्टूबर को घोषित करेगा. इसके बाद नौ अक्टूबर को दूसरी और 16 अक्टूबर को तीसरी कट-ऑफ सूची जारी करेगा.डीयू के विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन के अलग अलग पाठ्यक्रमों की करीब 70,000 सीटों पर कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन एडमिशन होना है. इस कट ऑफ का इंतजार छात्र बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
चार अक्टूबर से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को लेकर बताया कि कॉलेज एक अक्टूबर को अपनी पहली कट-ऑफ सूची घोषित करेंगे और प्रवेश प्रक्रिया चार अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और छह अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक दाखिले की प्रक्रिया चलेगी. उसने कहा कि अपेक्षित है कि कॉलेज पहली सूची के तहत सात अक्टूबर को शाम पांच बजे तक दाखिले स्वीकृत कर लेंगे और फीस भुगतान का अंतिम दिन आठ अक्टूबर शाम पांच बजे तक होगा.
जानिए बाकी कट ऑफ कब तक आ सकते हैं सामने
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरी कट-ऑफ नौ अक्टूबर को घोषित की जाएगी, जिसके लिए दाखिला प्रक्रिया 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 13 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक चलेगी. डीयू ने कहा कि दूसरी सूची के तहत 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक दाखिले मंजूर किए जाएंगे और फीस भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर शाम पांच बजे तक होगी. तीसरी सूची 16 अक्टूबर को घोषित की जाएगी, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. विद्यार्थी 21 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक प्रवेश ले सकेंगे. डीयू ने कहा कि कॉलेज 22 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिले मंजूर करेंगे और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर शाम पांच बजे तक होगी. डीयू ने कहा कि कॉलेज में अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो अन्य कट ऑफ सूचियां भी घोषित की जाएंगी.
07:45 PM IST