ड्रोन सर्विस सेक्टर 4-5 साल में एक लाख लोगों को देगा रोजगार, इंडस्ट्री के प्रोत्साहन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात
Drone service sector: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ड्रोन सेक्टर में तेजी से विस्तार हो रहा है और इसके मैन्युफैक्चरिंग में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की हम उम्मीद कर रहे हैं.
ड्रोन सर्विस सेक्टर में अगले चार से पांच साल में एक लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. (फोटो: pixabay.com)
ड्रोन सर्विस सेक्टर में अगले चार से पांच साल में एक लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. (फोटो: pixabay.com)
Drone service sector: सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि ड्रोन सर्विस सेक्टर में अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अगले चार-पांच साल के दौरान लगभग एक लाख लोगों को रोजगार देगा. सिंधिया ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘हमने ड्रोन क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी एक योजना शुरू की है, जिसमे 60 करोड़ रुपये के कारोबार वाले ड्रोन विनिर्माण उद्योग को अगले तीन वर्षों में 120 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा.’’
Delighted to participate in the 6th Entrepreneur Leadership Awards 2022 by @iaccindia to honour business leaders from India & the US. I see immense potential in collaborative action between the two governments & the Indian diaspora in critical areas of civil aviation. pic.twitter.com/AME3fuRRvu
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 22, 2022
5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
उन्होंने कहा कि, "ड्रोन सेक्टर में तेजी से विस्तार हो रहा है और इसके मैन्युफैक्चरिंग में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की हम उम्मीद कर रहे हैं. ड्रोन सर्विस सेक्टर में हम अगले चार से पांच साल में 1,00,000 नौकरियां मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) स्कीम को पिछले साल पेश किया था. इसके जरिये ड्रोन और ड्रोन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनियों को अगले तीन साल के लिए ‘मूल्यवर्धन' का 20 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा. मंत्रालय ने ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए पीएलआई स्कीम के तहत 14 कंपनियों का सलेक्शन भी किया है.
10:18 PM IST