Corona in Delhi: दिल्ली में व्यापारियों को सता रही पाबंदी की आशंका, DDMA को चिट्ठी लिखकर की ये अपील
Corona in Delhi: व्यापारियों के निकाय का यह अनुरोध डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आया है. बैठक में फेस मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल और स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए हाइब्रिड मॉडल (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) पर विचार किया जा सकता है. पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
सीटीआई ने कहा है कि दिल्ली में अभी सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. (फोटो: पीटीआई)
सीटीआई ने कहा है कि दिल्ली में अभी सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. (फोटो: पीटीआई)
Corona in Delhi: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली के व्यापारियों को पाबंदी की आशंका सता रही है. यहां के व्यापारियों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) से अपील की है कि सिर्फ कोविड-19 इंफेक्शन रेट के आधार पर पाबंदियां नहीं लगाए जाएं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने डीडीएमए को लिखे पत्र में कहा है कि यदि जरूरत पड़े, तो सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.
डीडीएमए की बैठक से पहले अपील
व्यापारियों के निकाय का यह अनुरोध डीडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आया है. बैठक में फेस मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल और स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए हाइब्रिड मॉडल (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) पर विचार किया जा सकता है. पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
कारोबारियों में डर का माहौल
सीटीआई ने चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस पूरी तरह कंट्रोल में है और अभी और सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों से कारोबारियों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा, ‘‘अब शादी-विवाह आयोजन फिर शुरू हो गए हैं और कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है. किसी तरह के अंकुश लगाने का फैसला इंफेक्शन रेट नहीं बल्कि अस्पताल में दाखिल होने की दर के हिसाब से किया जाना चाहिए.’’ राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 501 नए मामले आए. संक्रमण की दर 7.72 प्रतिशत पर है.
06:26 PM IST