Delhi Metro News: रविवार को इस रूट पर नहीं चलेगी मेट्रो, घर से निकलने से पहले कर लें चेक
Delhi Metro News: रविवार को कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक तक मेट्रो नहीं चलेगी. वहीं 3 मेट्रो स्टेशन भी यात्रियों के लिए बंद रहेंगे, इनमें चांदनी चौक,चावड़ी बाजार और नई दिल्ली हैं. दिल्ली मेट्रो में होने जा रहे मेंटेनेंस की वजह से पैसेंजर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
राजीव चौक और कश्मीरी गेट पर वाया वायलेट लाइन मेट्रो सामान्य तरीके से चलती रहेगी. (फोटो: पीटीआई)
राजीव चौक और कश्मीरी गेट पर वाया वायलेट लाइन मेट्रो सामान्य तरीके से चलती रहेगी. (फोटो: पीटीआई)
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. यहां रविवार (20 फरवरी, 2022) को कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक सेक्शन तक मेट्रो नहीं चलेगी. इसके अलावा तीन मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं येलो लाइन पर बाकी सर्विस अपने पुरानी समय के अनुसार चलती रहेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो ने एक सूचना जारी की है. रविवार को घर से निकलने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें, जिससे परेशानियों से बचा जा सके. रविवार को कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक तक मेट्रो नहीं चलेगी. वहीं 3 मेट्रो स्टेशन भी यात्रियों के लिए बंद रहेंगे, इनमें चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली हैं. दिल्ली मेट्रो में होने जा रहे मेंटेनेंस की वजह से पैसेंजर्स को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि राजीव चौक और कश्मीरी गेट पर वाया वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह, फरीदाबाद) मेट्रो की सर्विस सामान्य तरीके से चालू रहेगी.
To undertake the scheduled track maintenance work at Rajiv Chowk Metro station, train services on the morning of 20th February 2022 (Sunday) will remain suspended between Kashmere Gate and Rajiv Chowk section from the start of revenue services till 06.30 AM.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 18, 2022
वायलेट लाइन का कर सकते हैं इस्तेमाल
समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन रविवार की टाइमिंग के अनुसार जारी रहेगी. वहीं यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस से कश्मीरी गेट मेट्रो बदलने के लिए भी पहुंच सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें वायलेट लाइन का इस्तेमाल करना होगा. वहीं येलो लाइन के बाकी हिस्सों यानी समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस दौरान रेगुलर सर्विसेज रहेंगी. डीडीएमए की लेटेस्ट गाइडलाइंस के तहत, दिल्ली मेट्रो 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चल रही है.
09:22 PM IST