कौन सी गाड़ियों पर लगी होती है नीले रंग की नंबर प्लेट? अलग-अलग रंगों की नंबर प्लेट का क्या होता है मतलब, यहां जानिए
संबंधित राज्य के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानि की RTO, वाहन पंजीकरण प्लेट या नंबर प्लेट जारी करते हैं. जिन्हें गाड़ी में आगे एवं पीछे स्पष्ट रूप में लगाया जाना जरूरी है.
Number plate colors and their meaning
Number plate colors and their meaning
आपने कई बार, अलग-अलग गाड़ियों पर कई रंगों के नंबर प्लेट देखे होंगे. दरअसल इन सभी के खास मायने होते हैं. हर रंग की प्लेट किसी खास वजह को दिखाती है. भारत में ज्यादातर आपको 8 तरह के नंबर प्लेट देखने मिल जाते हैं.
1. सफेद नंबर प्लेट
सफेद प्लेट पर, काले अक्षरों से लिखे नंबर वाली ये प्लेट सबसे सामान्य तरह की नंबर प्लेट हैं. ये आपको कई वाहनों पर देखने मिल जाती है. ये प्लेट सिर्फ प्राइवेट वाहनों को दर्शाती है. यानि की ऐसे गाड़ी को कमर्शियल या ट्रांसपोर्ट के काम में उपयोग नहीं किया जा सकता. ये पर्सनल यूज के लिए होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. पीले रंग की नंबर प्लेट
पीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी, कमर्शियल उपयोग को दर्शाती है. जैसे कि कैब, टैक्सी आदि. बिना कमर्शियल ड्राइविंग परमिट के इन गाड़ियों को ड्राइव नहीं किया जा सकता है.
3.ग्रीन नंबर प्लेट
हरे रंग की प्लेट कमर्शियल ऑन रोड, इलेक्ट्रिक वाहनों को दर्शाती है. जैसे कि, इलेक्ट्रिक बस एवं कमर्शियल इलेक्ट्रिक कार.
4. काले रंग की प्लेट
ब्लैक नंबर प्लेट लग्जरी होटल ट्रांसपोर्ट वाले वाहन को दर्शाती हैं. ये कारें कमर्शियल वाहन की तरह उपयोग की जा सकती हैं, और इसे ड्राइव करने के लिए लिए ड्राइवर के पास कमर्शियल ड्राइविंग परमिट होना जरूरी नहीं होता.
5. लाल रंग की प्लेट
लाल रंग की नंबर प्लेट टेम्पररी रजिस्ट्रेशन नंबर होता है. जिसका मतलब होता है कि वाहन अभी नया है, और उसे RTO द्वारा नंबर प्लेट मिलना बाकी है. इनकी वैधता 1 महीने की होती है. ये नियम अलग-अलग राज्यों पर भी निर्भर करते हैं. भारत के कुछ राज्यों में आप टेम्पररी प्लेट के साथ वाहन सड़क पर नहीं चला सकते.
6. नीले रंग की प्लेट
नीले रंग पर सफेद अक्षरों वाली नंबर प्लेट FOREIGN DIPLOMATS (विदेशी राजनयिक) के लिए संरक्षित होती है. इन प्लेट पर स्टेट कोड की जगह कंट्री कोड होता है. इन पर DC (Diplomatic Corps), CC (Consular Corps), UN (United Nations) आदि जैसे अक्षर लिखे होते हैं.
7. ऊपर की ओर तीर का निशान
इस तरह के तीर के निशान आपको मिलिट्री वाहनों पर देखने मिल जाएंगे. इसका मतलब होता है कि यह वाहन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में रजिस्टर वाहन है.
8. भारत के प्रतीक के साथ लाल प्लेट
भारत के प्रतीक के साथ वाली यह प्लेट बेहद खास होती है. यह प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति या फिर किसी राज्य के गवर्नर को ही दी जाती है.
02:36 PM IST