Delhi Ashram Flyover: दिल्ली-नोएडा वासियों की आई मौज, खुल गया आश्रम फ्लाईओवर, जानें कितना बचेगा टाइम
Delhi Ashram Flyover to reopen today: 2 महीने पहले इस बंद कर दिया गया था, जिसके बाद लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आज शाम 5 बजे से ये फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुल जाएगा.
Delhi Ashram Flyover to reopen today: दिल्ली-नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए आज से आश्रम का फ्लाईओवर का फिर से खुल गया है. बता दें कि 2 महीने पहले इस बंद कर दिया गया था, जिसके बाद लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आज शाम 5 बजे से ये फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुल गया है. 6 मार्च को शाम 5 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है. बता दें कि साल 2020 में इस फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया था.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के खुलने से पहले रविवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी (Delhi Ashram Flyover to reopen today) जारी की थी. एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है कि इन डेस्टिनेशन के लिए बारापुल्ला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- DND से आने वाले और गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए और सफदरजंग की ओर जाने वाले केवल हल्के वाहन
- गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौलाकुआं की ओर से आने वाले और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस यमुना क्षेत्रों की ओर से जाने वाले हल्के वाहन
- भारी वाहनों यानी बसों, ट्रकों आदि को आगे की सूचना तक इन दोनों कैरिजवे पर अभी जाने की अनुमति नहीं है
- सराय काले खां से आने वाले यात्रियों को आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 5, 2023
आश्रम फ्लाईओवर 06 मार्च, 2023 को शाम 5:00 बजे से यात्रियों के लिए पुनः खुल रहा है। बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/ALWZj8BWfe
फ्लाईओवर के निर्माण पर हुआ इतना खर्च
बता दें कि आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईवे से जोड़ने के लिए एक्सटेंसन का काम एक जनवरी, 2023 से चल रहा है. पीडब्ल्यूडी ने आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन के काम का कॉन्ट्रैक्ट जून 2020 में एक निजी कंपनी को दिया था. फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम लगभग 12 महीनों में काम पूरा होना था, लेकिन साल 2021 के जून महीने तक काम पूरा नहीं हो सका.
लगभग 33 महीनों के बाद अब आश्रम फ्लाईओवर का सिविल वर्क पूरा हुआ. इसके निर्माण पर लगभग 128.79 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया था लेकिन विलंब की वजह से जनवरी 2023 तक पीडब्ल्यूडी अधिकारी एजेंसी को 142.54 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं. फ्लाईओवर के काम में वास्तविक खर्च की तुलना में करीब 13.75 करोड़ रुपए अधिक खर्च हुए हैं.फ्लाईओवर की लंबाई 1,425 मीटर है.
01:21 PM IST