Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तापमान में आई गिरावट
Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. हवा में ठंडक की वजह से पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियम रिकॉर्ड किया गया.
Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तापमान में आई गिरावट
Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तापमान में आई गिरावट
Delhi Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. हवा में ठंडक की वजह से पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियम रिकॉर्ड किया गया. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और कई अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है. पिछले दिनों के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
दिल्ली और तमाम राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 20 मार्च तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि दिल्ली के आसपास के राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के लिए कुछ दिन तक ऑरेज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश होगी. बिहार के 26 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक बेमौसम बारिश होने और कई जगहों पर ओले गिरने की चेतावनी है.
शुक्रवार को भी कई जगहों पर बारिश दर्ज
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई. यूपी में झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार हैं.
02:19 PM IST