Advisory of Traffic Police: किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट
Advisory of Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, किसान महापंचायत को देखते हुए कुछ जगहों पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं. वहीं, कुछ सड़कों पर यातायात बाधित रहेगा.
Advisory of Traffic Police: किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट
Advisory of Traffic Police: किसानों की महापंचायत को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट
Advisory of Traffic Police: दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने कई सड़कों से आने-जाने से बचने की सलाह दी है. पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह 9 बजे से कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इनमें बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर शामिल है. साथ ही विवेकानंद मार्ग में मिंटो रोड और कमला मार्केट तक की जाने वाली सड़क पर भी लोग सुबह में यात्रा करने से परहेज करें. दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक और चमन लाल मार्ग पर भी यातायात प्रभावित रहेगा.
इन रास्तों पर जानें से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, "संयुक्त किसान मोर्चा की सोमवार को रामलीला मैदान में होने वाली रैली को देखते हुए यात्रियों और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों, विशेष रूप से जेएलएन मार्ग (JLN Marg) से दिल्ली गेट (Delhi Gate) से अजमेरी गेट चौक (Ajmeri Gate Chowk) तक की सड़कों से आने-जाने से बचें."
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 19, 2023
In view of Sanyukt Kisaan Morcha's rally at Ramlila Ground, Kamla Market tomorrow ie. on March 20, 2023, commuters and motorists are advised to avoid roads around Ramlila Ground specially JLN Marg from Delhi Gate to Ajmeri Gate Chowk. pic.twitter.com/hb4o9y9vzx
सड़क के किनारे वाहनों को पार्क न करें
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जो लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे हैं, वह समय निकालकर घर से पहले निकलें. लोग जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. साथ ही अपने वाहनों को सड़क पर पार्क न करें. सड़क के किनारे पार्किंग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
डायवर्जन प्वाइंट
महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक
- दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग
- मिंटो रोड आर/एल
- गोलचक्कर कमला बाजार। हमदर्द चौक के लिए
- अजमेरी गेट
- भवभूति मार्ग
- चमन लाल मार्ग पहाड़गंज चौक
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर.
- मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार, विवेकानंद मार्ग.
- जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) गोल चक्कर कमला मार्केट से गुरु नानक चौक.
- चमन लाल मार्ग
- आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट
- पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इन बातों पर ध्यान दें
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्री पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें
- सड़कों की भीड़ कम करने में मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा आज सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाएं.
- अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें.
- सड़क के किनारे पार्किंग से बचें, क्योंकि यह सामान्य प्रवाह यातायात में बाधा उत्पन्न करता है.
- यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सुचित करें.
10:24 AM IST