बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना पड़ेगा महंगा, अब ₹10,000 तक देना पड़े जाएगा चालान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत दिल्ली में अगर कोई फट-फट की आवाज और प्रेशर हॉर्न वाले वाहन के साथ मिलता है तो उसपर कार्रवाई होगी.
Delhi Traffic Police on Noise Pollution: दिल्ली में अब बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना आपको महंगा पड़ सकता है. दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत दिल्ली में अगर कोई फट-फट की आवाज और प्रेशर हॉर्न वाले वाहन के साथ मिलता है तो उसपर कार्रवाई होगी. ऐसे वाहन मालिकों को 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ऐसे वाहन का
सड़क पर ही मैकेनिक बुलाकर साइलेंसर खुलवा लेगी.
15 दिनों का चलाया जा रहा अभियान
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. यह अभियान 20 अगस्त से चलाया जा रहा है. जो 15 दिनों तक चलेगा. इसके तहत पहले दिन पूरी दिल्ली में कुल 119 चालान किए गए, जिसमें प्रेशर हॉर्न के 71 और मॉडिफाइड साइलेंसर के 48 चालान किए गए हैं. नई दिल्ली में मॉडिफाइड साइलेंसर के अभियान के पहले दिन कुल सात चालान किए गए हैं.
Starting today, #DelhiTrafficPolice shall be penalising those who use pressure horns and modified silencers in their vehicles.#DelhiMeinShorNahi pic.twitter.com/5z7ZrYaCat
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 20, 2022
पोस्टर लगाकर किया जा रहा जागरूक
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नई दिल्ली व दक्षिण-पश्चिमी जिले के डीसीपी आलाप पटेल ने बताया कि इस अभियान के पीछे का मकसद लोगों के बीच जागरूकता लाना है. इसके लिए कई तरह के पोस्टर बनवाकर जगह-जगह लगाए गए है. कुछ लोग खास कर अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन को काफी मॉडिफाई करवा लेते हैं.
12:53 PM IST