Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश से दर्जनों फ्लाइट्स पर पड़ा असर, घर से निकलने के पहले यहां देखें लाइव अपडेट
Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से फ्लाइट्स के आवागमन पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस यहां चेक कर लें.
Delhi Rain: दिल्ली-NCR के लोगों को बुधवार की शाम हुई झमाझम बारिश से भीषण उमस से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, इससे दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भारी जलजमाव भी हो गया है. दिल्ली में एक घंटे में सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम विभाग (IMD) ने 'रेड' अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई सारी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही सभी प्रमुख एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की हैं.
इंडिगो (IndiGo)
IndiGo ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बारिश के देवताओं ने आज रात दिल्ली को अपना आशीर्वाद देने का फैसला किया है. परिणामस्वरूप, हम पूरी रात भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं. IndiGo ने पैसेंजर्स को कहा कि अपनी फ्लाइट के लिए घर से निकलने के पहले यहां लाइव स्टेटस चेक कर लें.
#6ETravelAdvisory : We have a special announcement straight from the heavenly skies! The rain gods have decided to shower #Delhi with their blessings tonight. As a result, we’re expecting heavy rainfall throughout the night ⛈ Check your flight status here https://t.co/rpnOvAOxQl
— IndiGo (@IndiGo6E) July 31, 2024
एयर इंडिया (Air India)
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
Air India ने X पर लिखा कि आज शाम खराब मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमे यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है.
#ImportantUpdate: Flights to and from Delhi may get affected due to bad weather this evening. Guests are advised to start early for the airport, as slow traffic and waterlogging may delay movement.
— Air India (@airindia) July 31, 2024
Please check your flight status before heading to the airport by clicking here:…
स्पाइसजेट (SpiceJet)
दिल्ली (DEL) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
#WeatherUpdate: Due to bad weather (heavy rain) in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/qgJ2NF4j1x.
— SpiceJet (@flyspicejet) July 31, 2024
विस्तारा की फ्लाइट हुई डायवर्ट
पुणे से दिल्ली जाने वाली उड़ान UK998 (PNQ-DEL) को दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण लखनऊ (LKO) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके शाम 8 बजे लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
#Diversionupdate: Flight UK998 from Pune to Delhi (PNQ-DEL) has been diverted to Lucknow (LKO) due to bad weather at Delhi airport and is expected to arrive in Lucknow at 2000 hours. Please stay tuned for further updates.
— Vistara (@airvistara) July 31, 2024
09:56 PM IST