दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, नोएडा में 353 दर्ज किया गया AQI, कई बीमारियों का खतरा
Delhi-NCR Pollution: नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 353 दर्ज हुआ है, गुड़गांव में 343 यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, नोएडा में 353 दर्ज किया गया AQI, कई बीमारियों का खतरा
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, नोएडा में 353 दर्ज किया गया AQI, कई बीमारियों का खतरा
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में है. शनिवार सुबह दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध छाई रही. दिल्ली में प्रदूषण के कारण राजधानी की हवा लगातार दमघोंटू बनती जा रही है. Air Quality Index (AQI) Very Poor कैटेगरी में रही. दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में SAFAR सिस्टम के मुताबिक दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही है. दिल्ली का एयर क्वलिटी इंडेक्स जहां 341 है. वहीं बिहार के मोतिहारी का 425, सीवान का 414, बेतिया का 408, दरभंगा का 397, बेगूसराय 390 , बक्सर, 387, सहरसा 367 जबकि पटना में 280 एयर क्वलिटी इंडेक्स रिकॉर्ड किया गया है.
Uttar Pradesh | Air pollution continues to persist in Delhi-NCR. Visuals from Noida where the AQI stands at 353, in 'very poor' category currently. pic.twitter.com/LAODfKelBP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2022
कहां कितना दर्ज हुआ AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा भी बेहद खराब रही. वहीं ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी
जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है.
जानिए अपने शहर की एयर क्वालिटी
अलीपुर (दिल्ली) 324
नरेला (दिल्ली) 328
वजीरपुर (दिल्ली) 320
अशोक विहार (दिल्ली) 310
आगरा 81
बागपत 210
बुलंदशहर 206
गाजियाबाद(वसुंधरा) 271
गोरखपुर 161
ग्रेटर नोएडा 233
झांसी 179
लखनऊ 300
मेरठ 271
मुरादाबाद 113
नोएडा 220
प्रयागराज 180
वाराणसी 206
अमृतसर 211
जलंधर 175
लुधियाना 157
पटियाला 138
गुरुग्राम 298
श्रीनगर 71
भोपाल 185
जबलपुर 218
इंदौर 129
जयपुर 220
कोटा 169
हिमाचल 144
वायु प्रदूषण का सेहत पर असर
वायु प्रदूषण (Air pollution) से हमें कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इससे क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की समस्या, अस्थमा का अटैक, फेफड़ों का कैंसर, फेफड़े में सूजन और जलन, निमोनिया, बच्चों में बर्थ डिफेक्ट, दिल की बीमारी, ल्यूकेमिया, आंखों में जलन,गले में खराश या दर्द शामिल है. अगर आपको वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आप भाप ले सकते हैं. भाप लेने से फेफड़ों में जमा कफ बाहर निकलता है और फेफड़ों में होने वाली जकड़न या कंजेशन से राहत मिलती है.
ऐसे करें प्रदूषण से खुद का बचाव
1. घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.
2. बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं.
3. घर में नियमित डस्टिंग करते रहें.
4.घर के बाहर सड़क को गीला रखें
01:49 PM IST