दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज! शुरू हो गई 'मोहल्ला बस', महिलाओं के लिए होगी बिल्कुल मुफ्त ये सवारी
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली में लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्टेशन और कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार ने मोहल्ला बस का ट्रायल रन दो रूट्स पर शुरू किया है.
Delhi Mohalla Bus: दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सर्विस का ट्रायल रन सोमवार को दो मार्गों पर शुरू किया गया. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना के तहत 2,080 बसें परिचालित की जाएंगी. इनमें से 1,040 बसें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और शेष DIMTS (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) द्वारा परिचालित की जाएंगी.
इन रूट्स पर शुरू हुई मोहल्ला बस सर्विस
मंत्री ने कहा, "प्रायोगिक परिचालन दो मार्गों--मजलिस पार्क से प्रधान एनक्लेव और अक्षरधाम से मयूर विहार फेज 3 पर शुरू किया गया है. प्रायोगिक परिचालन एक हफ्ते होगा और इसमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हम दो-तीन हफ्तों में योजना को क्रियान्वित करेंगे."
बधाई दिल्ली!
— Kailash Gahlot (@kgahlot) July 15, 2024
आज से दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है।
एक हफ़्ते के ट्रायल में यात्रियों के अनुभवों और दिल्लीवासियों के फ़ीडबैक के आधार पर मोहल्ला बस सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाक़ों में लास्ट माईल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु किया जाएगा।… pic.twitter.com/Za8NuWFyRu
आपके घर तक करेगी ड्रॉप
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
गहलोत ने कहा कि सीएम केजरीवाल का सपना था कि दिल्ली के हर कोने में कनेक्टिविटी प्रोवाइड की जाए. जहां बड़ी बस नहीं जा पाती थी, वहां मोहल्ला बस जाएंगी. इस बस में पैसेंजर्स के लिए 23 सिटिंग और स्टेंडिंग जगह होगी.
इन बसों को मुख्यत: उन स्थानों से जोड़ा जाएगा, जहां बसों की सर्विस थोड़ी कम है. इस बस का किराया अभी 10,15 और 20 रुपये रखा गया है. हालांकि, महिलाओं के लिए इस बस में सफर पूरी तरह से फ्री रहने वाला है.
07:52 PM IST